श्रीनगर: लाल बाजार पुलिस स्टेशन के पास धमाका, 1 जवान जख्मी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 06 Feb 2020 12:13:07 PM IST

श्रीनगर: लाल बाजार पुलिस स्टेशन के पास धमाका, 1 जवान जख्मी

- फ़ोटो

SRINAGAR: श्रीनगर में एक बार फिर से आतंकियों ने हमला किया है. लाल बाजार पुलिस स्टेशन के पास ग्रेनेड से हमला किया गया है. इस हमले में एक जवान घायल हो गया है.


धमाके की आवाज के साथ मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ब्लास्ट में एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस स्टेशन के पास आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है.


धमाके के बाद कांच के टुकड़े सड़क पर फैल गए. हमले के बाद सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. पुलिस का कहना है कि ग्रेनेड फेंकने वाले संदिग्ध आतंकवादी मोटर साइकिल पर सवार थे. हमलावर अचानक बाजार में आए और सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला करते हुए वहां से फरार हो गए.