1st Bihar Published by: 7 Updated Thu, 01 Aug 2019 06:02:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां एसटीएफ की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ ने गोरखरी मुखिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुख्यात बब्लू सिंह को धर दबोचा है. एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक कुख्यात बब्लू सिंह उर्फ रणविजय सिंह को पटना के परसा इलाके से गिरफ्तार किया गया है. इसके ऊपर अपने ही गांव गोरखरी पंचायत की मुखिया चंदा देवी की हत्या करने का आरोप है. कुख्यात बब्लू सिंह, पटना के बिक्रम थाना इलाके के गोरखरी के रहने वाले राजभवन सिंह का बेटा है. बता दें कि एक साल पहले पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे 28 मामलों में इसपर केस दर्ज है. पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट