परिजनों को बंधक बनाकर लड़की के साथ गैंगरेप, विरोध करने पर पीड़िता की बहन को युवकों ने मारी गोली

1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Oct 2019 02:19:34 PM IST

परिजनों को बंधक बनाकर लड़की के साथ गैंगरेप, विरोध करने पर पीड़िता की बहन को युवकों ने मारी गोली

- फ़ोटो

SUPAUL: बिहार के सुपौल में मेला देखकर घर आ रही लड़की के साथ युवकों ने गैंगरेप किया है. जब पीड़िता की बहन ने विरोध किया तो उसे लड़कों ने गोली मार कर घायल कर दिया. घटना-राघोपुर-प्रतापगंज थाना क्षेत्र की सीमा की है.

मामा-मामी को बनाया बंधक

युवकों ने लड़की के मामा-मामी को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान बड़ी बहन विरोध करती रही और वह शोर करती रही. जिसके बाद युवकों ने बड़ी बहन को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवती को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

मामा-मामी के साथ गई थी पीड़िता

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पीड़िता दशहरा का मेला देखने मामा, मामी और बड़ी बहन के साथ गई थी. घर लौटने के दौरान ही युवकों ने परिजनों को बंधक बनाकर इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.