PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर से चिराग पासवान पर हमला बोला हैं. सुशील मोदी ने कहा कि वोट कटवा पार्टी एलजेपी सरकार बनाने का दावा कर रही है, लेकिन वह 2 सीट भी नहीं जीत पाएगी.
अधिक सीटें मांग रही थी एलजेपी
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एलजेपी के कई नेताओं का बयान आया है. वह जानबूझकर भ्रम में डाल रहे हैं. जितना हम सीटें देना चाहते थे उससे वह अधिक सीटें एलजेपी मांग रही थी. जिसके कारण वार्ता टूट गई. आजकल एलजेपी के कुछ नेता यह भ्रम फैला रहे हैं कि प्रधानमंत्री और अमित शाह ने एलजेपी को एनडीए गठबंधन से निकलने से क्यों नहीं रोका. सुशील मोदी ने कहा कि अमित शाह और प्रधानमंत्री एलजेपी को रोकने वाले कौन होते हैं. चुनाव अलग लड़ने का फैसला एलजेपी है.
चिराग पासवान जान बूझकर कहते हैं कि पीएम मोदी और अमित शाह ने नहीं रोका. कभी कहते है कि नीतीश कुमार को वह बिहार का सीएम नहीं बनने देंगे. इसका सीधा मतलब है कि वह पीएम मोदी और अमित शाह के निर्णय का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आखिर यह कैसी राजनीति है कि एक तरफ मोदी की तारीफ करते हैं और मोदी के द्वारा विश्वास व्यक्त किए गए नीतीश कुमार का विरोध करते हैं. सुशील मोदी ने स्पष्ट किया कि यह वोट कटवा है और इनका एक ही मकसद है कि राज में एनडीए की सरकार नहीं बने. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार ने एनडीए की सरकार किसी भी हालत में बनेगी.