राम मंदिर पर डिप्टी सीएम के आरोपों पर आरजेडी का पलटवार-‘राम नाम जपना, सारा वोट अपना’ अब नहीं चलेगा’

1st Bihar Published by: Updated Mon, 31 Aug 2020 12:09:48 PM IST

राम मंदिर पर डिप्टी सीएम के आरोपों पर आरजेडी का पलटवार-‘राम नाम जपना, सारा वोट अपना’ अब नहीं चलेगा’

- फ़ोटो

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सेक्युलरिजम पर बिहार की सियासत गर्म है। चुनावी गहमा-गहमी के बीच बिहार की राजनीति का पारा पहले से चढ़ा हुआ है और राम मंदिर को लेकर डिप्टी सीएम सुशील मोदी के एक ट्वीट ने गर्माहट को और बढ़ा दिया है। डिप्टी सीएम ने आरजेडी पर सामाजिक न्याय और सेकुलरिज्म पर धोखे का आरोप लगाया था। 

डिप्टी सीएम के हमले पर आज आरजेडी का पलटवार सामने आया है। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आरजेडी के लोग और आरजेडी मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के आचरण का पालन करती है। राम के नाम का राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश बीजेपी वालों ने की है। बीजेपी को झारखंड और दिल्ली से राम ने उखाड़ कर फेंक दिया अब बिहार की बारी है। राम नाम जपना सारा वोट अपना अब नहीं चलेगा।

 जेडीयू सांसद ललन सिंह के आरजेडी में भगदड़ मचने वाले दावे पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जेडीयू की हैसियत नहीं है आरजेडी में भगदड़ मचाने की। जनता का बेरिकेंटिंग टूट गया है इसलिए सारी जनता तेजस्वी यादव के साथ चली गयी है।