ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

स्वास्थ्य विभाग का आई कार्ड पहनकर शराब की तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार, भारी मात्रा में देसी शराब बरामद

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 06 Sep 2023 06:25:57 PM IST

स्वास्थ्य विभाग का आई कार्ड पहनकर शराब की तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार, भारी मात्रा में देसी शराब बरामद

- फ़ोटो

GOPALGANJ: बिहार में सात साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है इसके बावजूद ना तो पीने वाले अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं और ना ही शराब बेचने वाले ही सुधरने का नाम ले रहे हैं। ऐसा लगता है कि पुलिस डर खत्म हो गया है। शराब की तस्करी के लिए धंधेबाज आज भी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। वही पुलिस की तत्परता से ऐसे कई धंधेबाज पकड़े भी जा रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना कुटी गांव का है जहां पुलिस ने एक बाइक सवार को पकड़ा है। जो खुद को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बता रहा था। 


उसके गले में स्वास्थ्य विभाग का आई कार्ड भी लटका हुआ था। उसके आईकार्ड को देखकर पुलिस धोखा खा जाती थी। पुलिस को लगता था कि युवक सरकारी कर्मचारी है इसलिए उसकी तलाशी पुलिस नहीं लेती थी लेकिन आज पुलिस ने उसे रोका और उसके बैग को चेक किया तो होश उड़ गये। जिसे पुलिस स्वास्थ्य कर्मी मान रही थी वो शराब तस्कर निकल गया। उसके पास से एक नहीं बल्कि 200 पीस देसी शराब का फ्रूटी पैक बरामद किया गया है। पुलिस ने उसेक आईकार्ड को भी जब्त कर लिया है। युवक को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है। 


युवक यूपी से शराब लेकर गोपालगंज लौट रहा था। इसी बीच किसी ने पुलिस को यह सूचना दे दी कि एक युवक शराब की बड़ी खेप लेकर निकला है। पुलिस ने जब वाहन जांच अभियान को तेज किया तब युवक पकड़ा गया हालांकि कुछ देर के लिए पुलिस को लगा कि यह तो सरकारी कर्मचारी है इसलिए थोड़े देर के लिए पुलिस सोच में पड़ गयी लेकिन मिली सूचना के आधार पर जब पुलिस ने  बाइक पर रखे बैग की तलाशी ली तब दंग रह गयी। 


पुलिस को एहसास हुआ कि सूचना सही थी। युवक पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए स्वास्थ्य विभाग का आईडी कार्ड पहन रखा था लेकिन पुलिस उसके झांसे में नहीं आई। पुलिस को वह कहता रहा कि बैग और कार्टन में दवाइयां है जिसे मेडिकल स्टोर्स को देना है लेकिन पुलिस ने उसकी एक ना सुनी और वह पकड़ा गया। अभी वो सलाखों के पीछे पहुंच गया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा गया है। 


युवक की पहचान उचका गांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार निवासी मोतीलाल राम के बेटे प्रमोद राम के रुप में हुई है। उत्पाद विभाग की टीम ने उसे फर्जी आईकार्ड के साथ धड़ दबोचा है। आईकार्ड में ना तो कोई नाम लिखा हुआ था और ना ही फोटो ही लगा हुआ था। स्वास्थ्य विभाग लिखे इस आईकार्ड को देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी।