डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर आयकर विभाग का छापा

1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Mar 2021 01:14:29 PM IST

डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर आयकर विभाग का छापा

- फ़ोटो

DESK :  इस वक्त की बड़ी खबर बॉलिवुड इंडस्ट्री से आ रही है, जहां डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल, मधु मनटेना और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के  घर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. मुंबई में कई जगहों पर आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापेमारी की है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि यह छापेमारी फैंटम फिल्म्स में टैक्स चोरी से संबंधित है. मधु मनटेना की टैंलेट मैनेजमेंट कंपनी Kwaan के दफ्तर पर भी आयकर अधिकारी पहुंचे हैं, जहां तालाशी की जा रही है.

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने एक साथ इन लोगों के मुंबई और यहां से बाहरी ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है. इस क्रम में आगे और भी बड़े नाम आ सकते हैं. वहीं आयकर विभाग ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि  फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेता तापसी पन्नू के यहां छापेमारी चल रही है.