ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार चुनाव को लेकर आयोग की सख्त निगरानी, केंद्रीय और पुलिस पर्यवेक्षक करेंगे चुनावों की जांच Bihar News: बिहार में छठ घाट पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, लोगों ने भू-राजस्व कर्मी को घेरा; खूब हुआ बवाल Bihar News: बिहार में छठ घाट पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, लोगों ने भू-राजस्व कर्मी को घेरा; खूब हुआ बवाल Bihar train accident : कर्मभूमि एक्सप्रेस में बड़ा हादसा, बिहार जा रही ट्रेन से तीन लोग गिरे, 2 की मौत; भीड़ से परेशान हैं यात्री Diwali Bonus : केंद्रीय कर्मचारी को PM मोदी ने दिया बड़ा उपहार, 60 दिन के बोनस का किया एलान Bihar Politics: बिहार के इस विधानसभा में प्रत्याशी बदलने पर बवाल, प्रशांत किशोर पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप; कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा Bihar Politics: बिहार के इस विधानसभा में प्रत्याशी बदलने पर बवाल, प्रशांत किशोर पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप; कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा Road Accident : पिकअप की टक्कर से दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम ; ग्रामीणों ने शव रखकर किया जाम Bihar Politics: राबड़ी आवास के बाहर टिकट के लिए फूट-फूटकर रोई आरजेडी की महिला कार्यकर्ता, बोलीं- लालू प्रसाद पिता तुल्य लेकिन.. Bihar Politics: राबड़ी आवास के बाहर टिकट के लिए फूट-फूटकर रोई आरजेडी की महिला कार्यकर्ता, बोलीं- लालू प्रसाद पिता तुल्य लेकिन..

तीज के दिन पति ने कर दी पत्नी की हत्या, गुस्साएं लोगों ने की जमकर पिटाई, पोल में बांधकर जिंदा जलाने की कोशिश

1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Mon, 18 Sep 2023 07:24:45 PM IST

तीज के दिन पति ने कर दी पत्नी की हत्या, गुस्साएं लोगों ने की जमकर पिटाई, पोल में बांधकर जिंदा जलाने की कोशिश

- फ़ोटो

SAMASTIPUR: एक ओर जहां पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं आज हरतालिका तीज का व्रत कर रही हैं। पर्व के दौरान अपने सुहाग की रक्षा के लिए भगवान से कामना करती है। वही समस्तीपुर में एक वहशी पति ने चाकू से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। उसने चाकू से पत्नी के पेट को ही चीर डाला। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ महिला को अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी पति को पकड़ लिया और उसे पोल में बांधकर पीटा। पत्नी के हत्यारे पति को जिंदा जलाने की कोशिश की गयी। लेकिन पुलिस ने लोगों को ऐसा करने से रोका और भीड़ से आरोपी को बचाया। बताया जाता है कि करीब 8 साल पहले पूसा थाना क्षेत्र के वैनी निवासी मुकेश कुमार के साथ निकसपुर पंचायत के वार्ड 11 के कोमल कुमारी की शादी हुई थी। शादी के बाद उसे दो बच्चे भी हुए लेकिन पारिवारिक कलह जारी रहा ।


शादी के बाद से ही उसकी अनबन शुरू हो गया था। कोमल कुमारी को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके कारण वह अपने अक्सर मायके में ही रहा करती थी। कई बार पंचायत भी इस बाबत हुई थी और लोगों ने दोनों परिवार पर संयम बरतने का निर्देश दिया था। सोमवार को अचानक मुकेश कुमार अपने ससुराल आया और आते ही तेज चाकू से अपनी पत्नी पर वार कर दिया। पेट में चाकू से कई बार हमला किया जिससे उसका पेट कई जगह से फट गया। बेटी को बचाने आई सास को भी उसने नहीं बक्शा। 6 साल की छोटी साली प्रीति कुमारी भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई। 


स्थानीय लोगों ने कोमल कुमारी को ताजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अत्यधिक रक्त श्राव के कारण उसकी मौत हो गई। इसी बीच ग्रामीणों ने उक्त युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की और उसे पोल से बांध दिया गया। जानकारी मिलते ही मौके पर ताजपुर पुलिस पहुंची मामला बिगड़ने लगा। लोगों के द्वारा लगातार उसकी पिटाई की जाती रही। लोगों के हंगामा के सामने पुलिस कुछ कर नहीं पा रही थी। इसी बीच कुछ लोगों ने उसके शरीर पर जलावन और पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह समेत पुलिस बल और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और उसे अपने साथ थाने ले गई ।