1st Bihar Published by: 2 Updated Sun, 21 Jul 2019 12:51:01 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI : तेजस्वी यादव को आखिरकार अपने बीमार पिता लालू यादव की याद आ ही गई. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही एकांत में रह रहे तेजस्वी यादव आज अपने पिता से मिलने रांची पहुंचे हैं. https://youtu.be/MVRkj_Nk5-4 चुनाव के पहले अक्सर तेजस्वी यादव रिम्स जाकर लालू से मुलाकात किया करते थे. लेकिन नतीजे आने के बाद तेजस्वी यादव ने अपने बीमार पिता लालू यादव से मुलाकात करना ही बंद कर दिया था. खबर के मुताबिक तेजस्वी यादव रांची में राजद कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे साथ ही तेजस्वी यादव विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात कर सकते हैं. शिवानंद, रघुवंश भी पहुंचे रांची शिवानंद तिवारी, रघुवंश प्रसाद और भोला यादव भी रांची पहुंचे हुए हैं. चारा घोटाले के एक मामले में लालू यादव को जमानत मिलने के बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि लालू यादव को अन्य मामले में भी जमानत मिल सकती है.