1st Bihar Published by: Updated Fri, 02 Apr 2021 11:09:34 AM IST
- फ़ोटो
तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि 'बिहार के 59% फ़ीसदी युवा बेरोज़गार है. 95% युवतियाँ बेरोज़गार है। लगभग 50% स्नातक पास युवा बेरोज़गार है. बिहार में पलायन की दर 50% है। बिहार में 16 वर्षों से एनडीए की सरकार है.काफ़ी लंबे समय से केंद्र और राज्य में एक ही गठबंधन की कथित ड़बल इंजन सरकार है लेकिन बिहार के विकास और बेरोज़गारों के सुरक्षित भविष्य लिए सिवाय ज़ुबानी खर्च के वास्तविकता में धरातल पर कुछ नहीं हुआ.