PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में एकला चलो की नीति अपनाने वाले चिराग पासवान नीतीश कुमार को अगर अपने लिए खाई मान रहे हैं तो तेजस्वी यादव उनके लिए कुएं से कम नहीं. नीतीश और तेजस्वी दोनों से चिराग पासवान ने समान दूरी बनाकर रखी हुई है. चिराग खुद कई बार कह चुके हैं कि तेजस्वी यादव के साथ जाकर राजनीति करने का उनका कोई मकसद नहीं है. चिराग ने बार-बार इस बात को दोहराया है कि वह बिहार में केवल बीजेपी को ही अपना समर्थन दे सकते हैं.
चुनाव के बीच से लगातार यह चर्चा होती रही है कि क्या चिराग भविष्य में तेजस्वी के साथ आ सकते हैं. इस बात पर एलजेपी के अध्यक्ष ने हर बार दो टूक शब्दों में जवाब देते हुए इनकार किया है. अब चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर विधानसभा सीट पर अपनी पार्टी का कैंडिडेट भी उतार दिया है. चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के नए उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की उसमें राघोपुर सीट पर भी भाजपा का उम्मीदवार होगा. हालांकि यहां बीजेपी तेजस्वी के खिलाफ कैंडिडेट दे चुकी है. बावजूद इसके चिराग ने यहां अपनी पार्टी का उम्मीदवार दिया है.
चिराग पासवान यह मैसेज देना चाहते हैं कि उनके लिए तेजस्वी यादव के मन में कोई सॉफ्ट कॉर्नर नहीं है. हालांकि तेजस्वी को भविष्य की राजनीति के लिए चिराग शुभकामना भी दे चुके हैं. पिछले दिनों जब रामविलास पासवान का निधन हुआ था तब भी पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी और चिराग की मुलाकात पर सबकी नजरें बनी हुई थी. तब तेजस्वी ने चिराग के पास जाकर उन्हें ढांढस बंधाया था, लेकिन नीतीश के नाम पर एनडीए से राजनीति की राह अलग करने वाले चिराग फिलहाल हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं. बीजेपी के नेता अब उन्हें वोट कटवा बताने लगे हैं. लेकिन चिराग अपने वोटर्स कोई मैसेज देना चाह रहे कि उनके लिए नीतीश और तेजस्वी दोनों बराबर हैं.