तेजस्वी यादव का दावा, बिहार में थाने से लेकर ब्लॉक तक बिना रिश्वत का नहीं होता है काम

1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jan 2020 04:11:23 PM IST

तेजस्वी यादव का दावा, बिहार में थाने से लेकर ब्लॉक तक बिना रिश्वत का नहीं होता है काम

- फ़ोटो

PATNA: तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है और कहा कि बिहार में रिश्वतखोरी का बोलबाला है. थाने से लेकर ब्लॉक तक बिना रिश्वत का कही भी काम नहीं होता है. 

बिहार में बढ़ा अपराध

तेजस्वी ने इसको लेकर ट्वीट किया कि’’ बिहार में बिना रिश्वत के थाने और ब्लॉक में कोई काम नहीं होता. ऊपर से लेकर नीचे तक रिश्वतख़ोरी का बोलबाला है. शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था पूर्णत: चौपट हो चुकी है. अपराध बढ़ गया है. विधि व्यवस्था ध्वस्त है.’’ 

लोगों से मांगी राय

तेजस्वी ने इसको लेकर लिखा है कि आपलोग सोचिए और बिना पूर्वाग्रह के अपने आप को जवाब दिजिए. इस ट्वीट का कई लोगों ने कमेंट में सही बताया है. तो कुछ लोगों ने लालू प्रसाद के घोटाले की भी याद दिलाई है और कहा कि इस दौरान भी यह सब हो रहा था. यह बिहार के लिए नई बात नहीं है.