तेजस्वी पर बरसे मांझी, कहा-माई-बाप,भाई-भौजाई,बहन-बहनोई सबको ले आएं..नसीब नहीं होगी एक भी सीट

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 04 Mar 2024 09:33:23 PM IST

तेजस्वी पर बरसे मांझी, कहा-माई-बाप,भाई-भौजाई,बहन-बहनोई सबको ले आएं..नसीब नहीं होगी एक भी सीट

- फ़ोटो

GAYA: गया में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी के उस बयान पर जिसमें उन्होंने आरजेडी को माई और बाप की पार्टी करार दिया था उसे लेकर जीतनराम मांझी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में माय-बाप क्या, चाहें तो बहन-बहनोई, भाई-भौजाई किसी की पार्टी बना लें..2024 में एक भी सीट नसीब नहीं होगी। लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार ही जीत हासिल करेंगे। महागठबंधन को एक सीट भी नसीब नहीं होगी। 


बता दें कि 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की जन विश्वास महारैली हुई। इस रैली को लेकर जीतनराम मांझी ने कहा कि वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने सबकी इज्जत बचा ली। वही हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने महागठबंधन की महारैली को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि A to Z का दावा करने वाली पार्टी की रैली में आज अगर लाल झंडा बरदार नहीं पहुंचतें तो ये रैली “नुक्कड़ सभा” बनकर रह जाती। राजद एंड कंपनी को दीपांकर जी का धन्यवाद करना चाहिए कि उनके बदौलत आज राजद द्वारा आयोजित “नुक्कड़ सभा” को “रैली” की संज्ञा दी जा रही है।