तेजस्वी को मिला मुकेश सहनी का साथ, बेरोजगारी के खिलाफ मुहिम में हुए शामिल

1st Bihar Published by: Updated Thu, 10 Sep 2020 12:13:13 PM IST

तेजस्वी को मिला मुकेश सहनी का साथ, बेरोजगारी के खिलाफ मुहिम में हुए शामिल

- फ़ोटो

PATNA : बेरोजगारी के खिलाफ सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में बुधवार को रात 9 बजे से 9 मिनट तक लालू परिवार ने लालटेन जलाया. तेजस्वी के आह्वान पर राज्य भर में बेरोजगार युवकों ने दीया, मोमबत्ती और लालटेन जलाकर रोजगार देने की मांग की. बेरोजगारी के खिलाफ VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने भी तेजस्वी का समर्थन करते हुए अपने आवास पर दीप जलाये. 


मुकेश सहनी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से इस दीप से  प्रकाश निकाल रहा है उसी तरफ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लेकर आये ताकि केवल बिहार से ही नहीं बल्कि देश भर से बरोजगारी का खात्मा हो सके. 


मुकेश सहनी ने निजीकरण को रोकने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि ऐसी विकट परिस्थिति में वो देश के युवाओं के साथ हैं. गौरतलब है कि बेरोजगारी के खिलाफ बिहार ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश से लेकर सिंगापुर तक लालटेन जलाया गया और लोग लालटेन और दीप जलाते हुए सरकार से रोजगार के अवसर प्रदान करने की मांग करते दिखे.