1st Bihar Published by: 3 Updated Sat, 03 Aug 2019 04:37:24 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : लालू यादव की पार्टी राजद में नेतृत्व को लेकर संकट साफ देखा जा रहा है. लोकसभा में करारी शिकस्त के बाद राजद के युवराज तेजस्वी ने बिहार के सियासत से खुद को साइड कर लिया है. वहीं लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव हर दिन लुक बदलकर माहौल बनाने में लगे है. तेजप्रताप यादव ने इंस्टाग्राम पर इस बार डूड वाले लुक में तस्वीरें पोस्ट की है. अभी लालू यादव जेल में है. तेजस्वी एकांतवास में और इन सबसे बेफिक्र तेजप्रताप यादव मार्केटिंग करने में व्यस्त है. कुछ दिनों पहले ही तेजप्रताप यादव शिवभक्त के स्टाइल में दिखे थे. बाकायदा इसके लिए फोटोशूट हुआ, पूजा पाठ करते हुए वीडियो भी बनवाया गया, लेकिन देवघर से लौटने के बाद तेजप्रताप यादव न्यू ट्रेंड सेट करने में लग गए और इस बार बाकायदा टीशर्ट जीन्स और आंखों में काला चश्मा लगाकर डूड वाला लुक अपना लिया है. बिहार में आगामी विधानसभा को लेकर एक तरफ जहां अन्य पार्टियां मिशन मोड में काम कर रही है. तो वहीं ऐसे में राजद सुप्रिमो लालू यादव के दोनों बेटों का सियासत से मोहभंग होना पार्टी के लिए कितना सही होगा इसको लेकर अंदरखाने में भी खूब चर्चा है.