1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 11 Mar 2024 05:15:18 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करने वाले थे लेकिन अब खबर आ रही है कि उनका संबोधन नहीं होगा। कयास लगाए जा रहे थे कि प्रधानमंत्री कोई बड़ा एलान कर सकते हैं हालांकि ऐन वक्त पर पीएम मोदी ने एक्स पर मिशन दिव्यास्त्र के बारे में जानकारी साझा की है।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन दिव्यास्त्र की सफलता को लेकर डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है, मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण"।
बता दें कि ऐसी खबर आ रही थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कयास लगाया जा रहा था कि पीएम मोदी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू करने का ऐलान कर सकते हैं हालांकि ऐन वक्त पर उनका संबोधन टल गया।