ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के 18 नगर निगमों में बनेंगे नए जोन, लिस्ट में शामिल हैं ये जिले.. Bihar Weather: बिहार में बाढ़ के साथ-साथ बारिश का भी कहर, आज इन जिलों में होगी मूसलाधार वर्षा.. Patna Airport: कारतूस लेकर फ्लाइट पकड़ने की कोशिश, पटना एयरपोर्ट पर CISF ने दबोचा Reservation Policy: SC/ST आरक्षण में आर्थिक आधार शामिल करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई Bihar TRE-4: 50 हजार शिक्षकों की बंपर बहाली रास्ता साफ, जानिये कब देना होगा आवेदन और कब तक होगी नियुक्ति झारखंड में बदलेगा 15 अगस्त का परंपरागत आयोजन, इस बार मुख्यमंत्री नहीं फहराएंगे तिरंगा BIHAR: रास्ते के विवाद में किशोर पर फरसे से हमला, उंगली काटी, हालत गंभीर रक्षाबंधन पर ननिहाल आए दो मासूमों की डूबने से मौत, दोनों सगे भाई-बहन थे गोपालगंज ज्वेलरी लूटकांड: घटना में शामिल अपराधी विकास सिंह का एनकाउंटर, पुलिस ने पैर में मारी गोली बेतिया के GMCH में शव को घसीटने का वीडियो वायरल, मानवता शर्मसार

टिकट कटने से स्तब्ध हैं पूर्व विधायक सुमित, बोले- स्पष्ट हो गया कि राजनीति अब सिर्फ तिकड़म का अखाड़ा है

1st Bihar Published by: Updated Mon, 05 Oct 2020 08:18:32 PM IST

टिकट कटने से स्तब्ध हैं पूर्व विधायक सुमित, बोले- स्पष्ट हो गया कि राजनीति अब सिर्फ तिकड़म का अखाड़ा है

- फ़ोटो

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को टिकट दे रही हैं। कैंडिडेट्स को सिंबल बांटा जा रहा है। इसी कड़ी में कई ऐसे नेताओं को झटका भी लगा है, जो टिकट पाने की आस लगाए बैठे थे। जेडीयू से टिकट नहीं मिलने के कारण चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार काफी स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा है कि स्पष्ट हो गया कि प्रचलित राजनीति अब सिर्फ तिल-तिकड़म का अखाड़ा रह गया है।


चकाई सीट से पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने टिकट कटने के बाद कहा है कि निःशब्द हूं, स्तब्ध हूं। स्पष्ट हो गया कि प्रचलित राजनीति अब सिर्फ तिल-तिकड़म का अखाड़ा रह गया है। यहां चंद लोग लोकतंत्र को अपनी चेरी बनाकर रखना चाहते हैं। क्या मुझे ऐसी राजनीति करनी चाहिए? लेकिन मुझ से इस जन्म में ऐसी गंदी राजनीति नहीं हो सकती है। मैं मिट जाऊंगा लेकिन ऐसी सियासत कदापि नहीं करूंगा। सियासत मेरा शौक नहीं है। कुछ कर गुजरने का जरिया है, सोनो-चकाई, जमुई जिला और अंग क्षेत्र को एक नई ऊंचाई देने का माध्यम मात्र है। इसका निर्वाह अगर जब नहीं होगा तो वैसी सियासत से मेरा दूर-दूर तक वास्ता न है, न रहेगा।


मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है ? हर बार मेरा टिकट ही क्यों काटा जाता है? मुझे दलीय उम्मीदवारी से वंचित कर जनतंत्र को हरण करने का खेल कौन करता है?  क्या जनता जनप्रतिनिधि तय करेंगे या चंद परजीवी चीलर किस्म के नेता? मेरे साथ जनता का जो स्नेह संबंध है उससे किन हवा हवाई नेताओं को जलन होती है, यह आप जानते हैं! जनता से मेरा रिश्ता इन्हें बेचैन कर दे रही है, तो क्या मैं इससे अपना स्वभाव बदल लूं?


क्या यह मेरा अपराध है? क्या यह मेरी गलती है कि मैं जनता जनार्दन को जनतंत्र का असली मुखिया मानता हूं? क्या यह मेरा अपराध है कि मैं गणेश परिक्रमा के बजाय जनता के बीच मर-मिटने को अपना जीवन धर्म मानता हूं? क्या यह मेरा अपराध है कि विकास को राजनीति का आधार मानता हूं? क्या यह मेरा अपराध है कि मैं जाति-धर्म से परे राजनीति करता हूं? क्या यह मेरा जुर्म है कि मैं अपने चकाई-सोनो को सबसे आगे देखना चाहता हूं?


सोनो-चकाई मेरा दीन धर्म, ईमान है। जिस मिट्टी ने मुझे पहचान दी उससे कोई मुझे दूर नहीं कर सकता है। बिहार के इस अंतिम विधानसभा क्षेत्र को राज्य का सर्वश्रेष्ठ विधानसभा क्षेत्र बनाने की मेरी दिली ख्वाहिश से न जाने किसे बैर है? मुझे ऐसी गंदी राजनीति नहीं करनी है। मुझे ऐसी सियासत पसंद नहीं है जिसमें सिर्फ निज स्वार्थ और अहंकार की तुष्टि ही मूल लक्ष्य है। मेरी राजनीति के प्राणवायु तो चकाई-सोनो की आम जनता का हित है। उसके सर्वस्व न्योछावर, सब कुछ कुर्बान है।


इससे किसी को क्या बैर है  कि चकाई-सोनो मानव विकास सूचकांक में सबसे आगे हो, आधारभूत संरचना सड़क, बिजली, पुल के विकास में अव्वल हो, बिहार में यह शैक्षणिक क्रांति का केंद्र बने। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे विशिष्ट हो। औद्योगिक पुनर्जागरण की हृदयस्थली बने। रोजगार के प्रसार का आधार बने। इससे किसी को ईर्ष्या क्यों होती है कि मैं जनतंत्र की असली जनता मालिक के द्वार पर शासन-प्रशासन को नतमस्तक करवाने की राजनीति करता हूं? तो इससे किसी को पेट में दर्द क्यों होता है? क्या ऐसे तत्वों के सामने सुमित इस जीवन में आत्मसमर्पण कर सकता है? राजनीति का यह घृणित स्वरूप अक्षम्य है, मुझे नितांत अस्वीकार्य है। इसके खिलाफ मैं हर कुर्बानी देने को हूं तैयार।