1st Bihar Published by: Updated Tue, 06 Oct 2020 11:00:38 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : एनडीए में सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझाना नेताओं के लिए मुश्किल काम रहा है, लेकिन तमाम मशक्कत के बावजूद जिन सीटों पर अपने दावेदारों का पत्ता साफ हुआ उसे लेकर नाराजगी सामने आने लगी है. जेडीयू के अंदर भी इस बात को लेकर नाराजगी है कि नेतृत्व ने कई सीटों को बीजेपी के पाले में जाने दिया. फतुहा विधानसभा से चुनाव की तैयारी कर रहे जेडीयू के पुराने नेता निहोरा प्रसाद यादव भी नेतृत्व के फैसले से नाराज हैं.

जेडीयू नेता निहोरा प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ट्वीट करते हुए लिखा है कि आपसे बात कर करीब 1 साल 3 महीना पहले फतुहा विधानसभा में घूम रहा हूं. लेकिन मुझ को जानकारी मिल रही है कि यह सीट भाजपा को दिया जा रहा है. क्या पटना जिले के 14 विधानसभा सीट पर जेडीयू चार ही सीटें लड़ेगा. निवेदन है अपने फैसले पर विचार करें.
फर्स्ट बिहार में इस मसले पर निहोरा यादव से बातचीत की है. निहोरा प्रसाद यादव नेतृत्व के इस फैसले से आहत हैं कि फतुहा सीट बीजेपी के पाले में देने पर विचार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री कह रहे थे उन्होंने जनता के बीच बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को झटका लगेगा.
आपको बता दें कि जेडीयू के अंदर इस बात को लेकर भी नाराजगी है कि मसौढ़ी सीट पर नूतन पासवान को टिकट दिया गया. नूतन पासवान इसके पहले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से वहां चुनाव लड़ चुकी है और अब जेडीयू ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. कुछ इसी तरह का हाल पाली विधानसभा सीट को लेकर है. पाली सीट पर पहले से काम कर रहे जेडीयू के पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं को तरजीह देने की बजाय जयवर्धन यादव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. जयवर्धन यादव आरजेडी से जेडीयू में आए थे.