BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश
1st Bihar Published by: Manoj Singh Updated Mon, 26 Oct 2020 03:08:21 PM IST
- फ़ोटो
SHEOHAR : शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार श्री नारायण सिंह हत्याकांड का खुलासा हो गया है. तिहाड़ जेल से श्री नारायण सिंह की हत्या की साजिश रची गई थी और ये मर्डर गैंगवार में हुई है.
श्री नारयण सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए शिवहर एसपी संतोष कुमार ने बताया कि तिहाड़ जेल से हत्या की साजिश रची गई थी. नामांकन के दिन ही नारायण सिंह के हत्यी की जानी थी पर काफी संख्या में पुलिस बल के तैनात रहने के कारण नहीं हो पाई. जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के उम्मीदवार श्री नारायण सिंह की हत्या को लेकर तीन शूटरों को तैयार किया गया था। जिसमें सभी शूटर सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे .तीनों शूटरों की पहचान गौरी शंकर महाराज उर्फ किशन झा, नीरज पाठक उर्फ चाइनीज व बाबू साहेब झा के रूप में की गई.
गिरफ्तार शूटर नीरज पाठक ने पूरे मामले का खुलासा किया है. नीरज ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि गैंगस्टर संतोष झा के साथी विकास झा उर्फ कालिया ने दिल्ली तिहाड़ जेल से हत्या की सुपारी दी थी. विकास झा को शक था कि संतोष झा की हत्या के पीछे नारायण सिंह का भी हाथ है. जिसके बाद उसने हत्या कि साजिश की थी.
विकास के आदेश के बाद नारायण सिंह के नामांकन कराने वाले दिन ही तीन शूटर शिवहर पहुंच गए थे. मर्डर की प्लानिंग उसी दिन की थी लेकिन पुलिस को देखकर शूटर वापस लौट गए. उसके बाद से शूटर नारायण सिंह को फॉलो कर रहे थे और मौका देखते ही हत्या कर दी.
श्री नारायण सिंह की हत्या के दौरान शूटरों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा था जिसमें एक अपराधी गौरी शंकर महाराज उर्फ किशन झा को लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी वहीं एक अन्य अपराधी नीरज पाठक उर्फ चाइनीज को पीट -पीट कर घायल कर दिया गया था. इलाज कराने के बाद पुलिस टीम के द्वारा जब पूछताछ की गई तो सारे मामलों का खुलासा किया गया. अपराधी नीरज पाठक उर्फ चाइनीज ने बताया कि उम्मीदवार श्री नारायण सिंह को मारने के लिए पटना मे राजद ऑफिस तक पीछा किया गया था. लेकिन मारने के लिए उसे सही मौका नहीं मिला. नामांकन के दिन ही जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्री नारायण सिंह को अनुमंडल कार्यालय में मारने के लिए तीन शूटर आए थे. भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती होने के कारण घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका. शूटर नीरज पाठक उर्फ चाइनीज ने बताया कि उसने हत्या करने के लिए 3 महीनों तक रेकी की थी. अंत में जाकर उसने पुरनहिया के हथसार गांव में जनसंपर्क के दौरान उम्मीदवार श्री नारायण सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी.
शूटर नीरज पाठक उर्फ चाइनीज ने बताया कि काम करने से पहले उससे अग्रिम तौर पर 50 हज़ार की राशि दी गई थी. वहीं काम खत्म हो जाने के बाद मुंहमांगे पैसे दिए जाने थे. एसपी संतोष कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि अपराधियों के बीच वर्चस्व एवं गैंगवार को लेकर यह हत्या की गई है . अपराधी के पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है.