ब्रेकिंग न्यूज़

'क्या झूठ बोलकर बॉस से छुट्टी लेना पाप है?' इस सवाल का प्रेमानंद महाराज ने दिया बड़ा ही रोचक जवाब BHOJPUR: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ने रचा इतिहास, 124 छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद पर चयन राघोपुर की जनता से प्रशांत किशोर ने कह दी बड़ी बात, बोले..हम यहां से चुनाव लड़ें या न लड़ें, कल से आपके जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाएगा Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Election 2025: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए संजय झा, NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले? Bihar Election 2025: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए संजय झा, NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले? Bihar News: बिहार में पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, SP ने ले लिया बड़ा एक्शन

'तू न कर बात इधर-उधर की...', रूडी से रोहिणी ने पूछे तीखे सवाल : सम्राट पर बोलकर फिर फंसी लालू की बेटी ; अब दर्ज हो गई शिकायत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Apr 2024 09:56:48 AM IST

'तू न कर बात इधर-उधर की...', रूडी से रोहिणी ने पूछे तीखे सवाल : सम्राट पर बोलकर फिर फंसी लालू की बेटी ; अब दर्ज हो गई शिकायत

- फ़ोटो

SARAN : बिहार लोकसभा चुनाव में इस बार कई लोकसभा सीटों पर मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। ऐसे में एक सीट जिसकी चर्चा सबसे अधिक हो रही है, वह सीट है सारण की लोकसभा सीट। इस सीट से जहां एक तरफ बीजेपी के सीटिंग सांसद राजीव प्रताप रूडी फिर से मैदान में हैं तो दूसरी तरफ यहां राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पहली बार अपनी किस्मत अजमा रही हैं। इस दौरान रोहिणी लगातार हमलावर भी हैं। ऐसे में अब उन्होंने कहा है कि तू न बात कर इधर -उधर की.... 


दरअसल, सारण संसदीय क्षेत्र से राजद गठबंधन की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य इन दिनों अपने विवादित बयानो को लेकर काफी चर्चा में हैं। ऐसे में उन्होंने सारण के तीन दर्जन से अधिक गांवों में रोड शो किया। उन्होंने 29 अप्रैल को नामांकन करने की बात कहकर लोगों को आमंत्रण भी दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मढ़ौरा चीनी की मिठास तथा मार्टन चॉकलेट की खुशबू पूरे देश में फैली हुई थी। लेकिन आज मढ़ौरा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। छपरा को भी स्मार्ट सिटी बनाने का ख्वाब बार-बार दिखाया गया। लेकिन आज छपरा की स्थिति क्या है, किसी से छुपी नहीं है।


आगे उन्होंने कहा कि यहां के सांसद केंद्र में मंत्री रहने से लेकर अपनी पार्टी के बड़े नेताओं की फेहरिस्त में शामिल हैं। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि तू बात न कर इधर-उधर की, पहले ये तो बता सारण के विकास का कारवां किसने लूटा। औद्योगिक नगरी के रूप में कभी पूरे देशभर में विख्यात मढ़ौरा की बदहाली हो या फिर प्रमंडलीय मुख्यालय छपरा की दुर्दशा, इसका जिम्मेदार कौन है ? 


उधर, रोहिणी आचार्य का एक वीडीयो भी प्रसारित हो रहा है। जिसमें वह मीडिया से बातचीत में सम्राट चौधरी के बयान लालू प्लस 10 इक्वल टू लालटेन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह किनके बेटे हैं। उनकी माता जी कौन हैं। इतना ही नहीं, वह आगे बोल गई कि उनको भी बेटा-बेटी है कि नहीं हैं। या सब पड़ोसी के हैं। यह बयान इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है।


बताते चलें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के परिवार के विरुद्ध कथित तौर पर दिए गए विवादास्पद बयान के मामले में भाजपा ने नई दिल्ली स्थित निर्वाचन आयुक्त और बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सारण के जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में रोहिणी आचार्य ने सम्राट चौधरी के विरुद्ध न सिर्फ व्यक्तिगत आक्षेप लगाये हैं, बल्कि उनके परिवार एवं बच्चों को लेकर भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। जो न केवल आइपीसी के तहत दंडनीय अपराध है, बल्कि चुनाव आचार संहिता का भी घोर उल्लंघन है।