1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Wed, 25 Sep 2019 06:30:04 PM IST
- फ़ोटो
SASARAM: नौहट्टा थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर बसे सलमा गांव से सीआरपीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त टीम ने चार साल से फरार दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सलमा गांव के खरवार टोला निवासी प्रमोद सिंह खरवार व मुकेश सिंह खरवार बताए जाते है। दोनों प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के सक्रिय सदस्य है और कमांडर अजय राजभर का दाहिना हाथ बताए जाते है. सुरक्षाबलों को यह सफलता 12 घंटे के चलाए गए कांबिग ऑपरेशन से मिली.
दोनों गांव में छुपे थे नक्सली
दोनों नक्सलियों पर वर्ष 2015 में बंडा गांव के पास जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ के अलावा दोनों अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. छापेमारी का नेतृत्व सीआरपीएफ 47 वीं कमान के सी कंपनी कमांडर सह सहायक समादेष्टा सुभाष चन्द्र झा कर रहे थे. सहायक समादेष्टा ने बताया कि एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार के निर्देश पर जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान नौहट्टा थाना क्षेत्र के सलमा गांव के खरवार टोला पहुंच घेरा बंदी शुरू कर दी. सूचना मिली थी कि दोनों हार्ड कोर नक्सली अभी अपने गांव में ही है.
पुलिस को देख भागने लगे नक्सली
सुबह होते ही सभी घरों का सर्च अभियान शुरू किया गया. सर्च के दौरान दोनों पुलिस को देख भागने लगे. सीआरपीएफ के जवानों ने दौड़ाकर उन्हें दबोच लिया. पूछताछ में टीपीसी संगठन के सदस्यों और लेवी वसूली में शामिल नक्सलियों के बारे में भी कई जानकारी मिली है पुलिस इन नक्सलियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.