1st Bihar Published by: Updated Sat, 20 Nov 2021 09:45:33 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI: खबर वैशाली से आ रही है जहां एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। मामला भगवानपुर रेलवे स्टेशन की है। जहां इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी। अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गयी।
भगवानपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन के सामने प्रेमी युगल कूदकर आमहत्या कर ली। बताया जाता है कि दोनों प्रेमी युगल हाथ में सब्जी का बैग लिए हुए प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़े थे और जैसे ही अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन उधर से गुजरी उसी दौरान पहले लड़की ट्रेन की पटरी पर कूद गई इसके बाद उसका प्रेमी उसे बचाने की कोशिश करने लगा। लेकिन इसी दौरान दोनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। युवती के पास से मिले एटीएम कार्ड पर नंदिता कुमारी लिखा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे और इसी दौरान ट्रेन के सामने दोनों आ गए जिसके चलते दोनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस दोनों की पहचान करने में जुटी है। प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री भी इस घटना से हैरान हैं। दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान कर रही है।