1st Bihar Published by: Updated Sun, 13 Oct 2019 09:42:36 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: बड़ी खबर नवादा से जहां नहाने के दौरान दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. जबकि दो बच्चियों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया. बताया जा रहा है कि चार की तादाद में ये बच्चियां नदी में नहाने के लिए गईं थीं.
बच्चियों की डूबने की घटना की जानकारी एक शख्स ने ग्रामीणों को दी. जानकारी के बाद ग्रामीणों ने चारो लड़कियों को ढूंढना शुरु कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने चारों बच्चियों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तबतक इनमें से दो की मौत हो चुकी थी जबकि दो की जान बच गई.
फिलहाल दोनों बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना जिले के सिरदला थाना इलाके के सिधौल गांव की है.