बेतिया : दुकान पर सामान खरीदने गई दो बच्चियां लापता, पुलिस कर रही है तलाश

1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 22 Jul 2019 07:45:22 PM IST

बेतिया : दुकान पर सामान खरीदने गई दो बच्चियां लापता, पुलिस कर रही है तलाश

- फ़ोटो

BETTIAH : दो लड़कियों के अचानक लापता होने का ताजा मामला बेतिया से सामने आया है. इस घटना को लेकर घर में मातम पसरा है. बच्चियों के लौट आने इंतजार में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस लड़कियों की तलाश में जुटी हुई है. पूरी घटना जिले के नरकटियागंज की है. जहां पुरानी बाजार से अचानक दो लड़कियों की गायब होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि लड़कियां अपने घर से सामान खरीदने के लिए बाहर निकली थीं. तब से वह वापस अपने घर नहीं लौटी हैं. मिली जानकारी के मुताबिक कल (21 जुलाई) दोपहर से ही बच्चियां गायब हैं. गुमशुदा बच्चियां राजीव कुमार की बेटी अनुराधा (11 साल) और उनकी भतीजी कृति (11 साल) बताई जा रही है. गायब नाबालिग बच्चियां चचेरी बहन बताई जा रही हैं. परिजन लापता मासूमों की खोजबीन में लगे हुए हैं. उनका अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. थक हार कर परिजनों ने शिकारपुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बेतिया से अमित की रिपोर्ट