ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत

UAE के राष्ट्रपति को गले लगाने पर ओवैसी ने कसा तंज, कहा-मोदी जी..कभी हमको भी गले लगा लेते

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 17 Feb 2024 07:16:57 PM IST

UAE के राष्ट्रपति को गले लगाने पर ओवैसी ने कसा तंज, कहा-मोदी जी..कभी हमको भी गले लगा लेते

- फ़ोटो

DESK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13-14 फरवरी तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में थे। जहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। अपने दो दिवसीय यूएई दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की और उन्हें गले से लगा लिया। यूएई के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी के गले मिलने पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि दुबई के शेख से मिले..इतना गले लगा लिये कि वो भी परेशान नजर आ रहा था कि क्या मोहब्बत है..


ओवैसी ने आगे कहा कि मोदी जी कभी हमको भी आप गले लगा लेते। बिलकिस बानो के सिर पर मोदी जी हाथ रख देते बोलते कि तू मेरी बेटी है। लेकिन मोदी जी को उस शेख से ज्यादा मोहब्बत है।  अपने तीन दिवसीय दौरे पर ओबैसी बिहार के सीमांचल में हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में ओवैसी की पार्टी ने इस क्षेत्र में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। अपने दौरे के दूसरे दिन किशनगंज के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रहमत पाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए ओबैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। 


कहा कि आपकी पार्टी में एक भी मुस्लिम एमपी नहीं है और ना ही एक भी मुस्लिम मिनिस्टर है। मोदी जी बोलते हैं सबका साथ..सबका विश्वास और सबका विकास यह बोलने में अच्छा लगता है लेकिन अमल में नहीं लाया जाता है। तीसरी मर्तबा भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना बने। इंशा अल्लाह दोबारा बीजेपी सत्ता में ना आए। यही कामना करता हूं। 2014 और 2019 में कैसे बजीए-ए-आजम नरेंद्र मोदी बन गये। तेजस्वी और गठबंधन के लोग कहते हैं कि ओबैसी की वजह से मोदी पीएम बना। जब मेरे सामने आते हैं तो हम तेजस्वी और गठबंधन से पूछते है कि बोलो बाबू..कैसे मोदी पीएम बने। हम तीन सीट लड़े तो मोदी 306 जीत गये..वो 306 सीट कैसे जीत गये यह बात इंडिया गठबंधन के लोग ही बताये।


बिहार में महागठबंधन की सरकार जाने के बाद फिर एक बार किशनगंज में महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है। जिसमें राजद एवं कांग्रेस के दर्जनों नेताओं ने A I M I M का दामन थाम लिया। A I M I M के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के किशनगंज दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रहमत पाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करने से पहले असदुद्दीन ओवैसी तथा ए आई एम आई एम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने राजद के वरिष्ठ नेता साह पर्व विधानसभा प्रत्याशी शाहिद आलम, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अख्तर तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सादिक समदानी, राहुल गांधी के भारत जोड़ो नया यात्रा के महिला जिला अध्यक्ष बिंदु देवी अलता कमलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया साह राजद नेता अंजार आलम, बगल वाड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया वसीम अख्तर के साथ-साथ , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जाद बागी,सरवर आलम, जदयू नेता आजाद ट्रेलर सहित दर्जनों लोगों ने एआइएमआइएम का दामन थामा।


 इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ने बताया कि उन्होंने बीते 20 वर्षों से कांग्रेस मे सेवा किया परंतु समय पर सम्मान नहीं मिलना दुखद बात है। उन्होंने किशनगंज के दर्जनों कांग्रेस के नेताओं को तोड़कर ए आई एम आई एम का सदस्यता दिलाने का भी आश्वासन देते हुए लोकसभा चुनाव में अख्तरुल इमान की जीत सुनिश्चित करने का दावा किया। वही बीते विधानसभा चुनाव में राजद के प्रत्याशी रहे पूर्व मुखिया शाहिद आलम ने भी सभा को संबोधित कर अख्तरुल इमान को समर्थन करने तथा ए आई एम आई एम पार्टी को मजबूत बनाने का बात कहा।