1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 31 Jan 2023 03:58:05 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : बिहार के नालंदा से सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। यहां एक दुकानदार को उधार सामान नहीं देना काफी महंगा पड़ गया। मनाही से नाराज ग्राहक ने दुकानदार पार्ट चाकू से वार कर उसका आंख फोड़ दिया है। यह पूरा मामला दीपनगर थाना इलाके का बताया जा रहा है। फिलहाल जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया है, जहां से उसे पावापुरी रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के मेहनौर गांव में उधार मांगने पर किराना दुकानदार को चाकू से हमला कर एक आंख फोड़ दिया गया। जिसके बाद जख्मी युवक को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत में विम्स रेफर कर दिया है। जख्मी युवक की पहचान अनिल कुमार के पुत्र जितेंद्र कुमार (18) के रूप में हुई है। इनके ऊपर हमला करने वाला आरोपी युवक भी उसी गांव का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि, एक युवक मुरारी कुमार उधार में सिगरेट मांगने जितेंद्र कुमार के दूकान पर आया। तभी दुकानदार जितेंद्र कुमार ने उससे पहले के उधार को चुकता करने को कहा। इसके साथ ही कहा कि जब तक आप उधार के पैसे नहीं जमा करेंगे तब तक सामान दे पाना मुश्किल हो जाएगा। इसके बावजूद भी वह युवक दुकानदार से जबरन सिगरेट लेकर जाने लगा। उसी बात पर दुकानदार जितेंद्र ने विरोध किया। जिसके बाद मुरारी ने दुकान में ही रखे चाकू से उसके आंख पर वार कर दिया। जिससे दुकानदार की एक आंख फूट गई। तबतक वहां से बदमाश फरार हो गया।
इधर, इस घटना के बाद घायल दूकानदार को सदर को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां, सदर अस्पताल चिकित्सक डॉ राजीव रंजन ने कहा कि युवक के आंख की रोशनी खत्म हो गई है। इसी कारण उस युवक को विम्स के नेत्र विभाग में रेफर किया गया है। वहीं, इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष एस के जायसवाल ने बताया कि, इस संबंध में लिखित शिकायत मिली है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।