1st Bihar Published by: Updated Sun, 02 Oct 2022 03:55:13 PM IST
- फ़ोटो
SASARAM: रोहतास के तिलौथू में शराब माफिया ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोला है। छापेमारी के लिए गयी उत्पाद विभाग की टीम को देख शराब माफिया के गुर्गे पथराव करने लगे। जिसमें दो सब इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन कर्मी घायल हो गये हैं।
इस दौरान उत्पाद विभाग की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना तिलौथू थाना क्षेत्र के नीमियाडिह गांव की है। पथराव में उत्पाद विभाग के एसआई चंद्रमणी एवं रोजी, एएसआई अमरेंद्र एवं राजेश समेत करीब आधा दर्जन कर्मी घायल हो गए।
सैप जवान रमण ठाकुर की आंख में गंभीर चोट लगी है। मामले में 4 नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि किसी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। फिलहाल गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस की इस छापेमारी से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।