1st Bihar Published by: Updated Thu, 17 Oct 2019 06:18:01 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI : बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है वैशाली जिले से जहां अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी कंपनी के स्टाफ को बंधक बनाकर 4.90 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
वारदात शहर के खरौना पोखर इलाके की है. जहां एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से अपराधी 4.90 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक काफी संख्या में क्रिमिनल इस वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. जबतक कोई व्यक्ति पुलिस को खबर कर पाता अपराधी पैसे लेकर फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलने के बाद फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.