1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Jan 2020 01:29:06 PM IST
- फ़ोटो
Vaishali: हथियार दिखाकर दबंगों ने महिला के साथ गैंगरेप किया. जब विधवा महिला शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंची तो पुलिस ने पीड़िता को परेशान किया. यह घटना वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र की है.
केस दर्ज को लेकर दौड़ाती रही पुलिस
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की रात महिला के साथ चार दबंगों ने गैंगरेप किया. महिला को डराया कि अगर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई तो अंजाम भुगतान पड़ेगा. फिर भी हिम्मत कर के पीड़िता महनार थाना पहुंची. लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने के नाम पर दो दिनों तक उसको दौड़ाया. पुलिस आजकल करती रही. परेशान महिला के परिजन धरना पर बैठ गए. तब जाकर पुलिस ने केस दर्ज किया.
घर से महिला को जबरन ले गए दबंग
घटना के बारे में महिला ने बताया कि वह अपने घर में सो रही थी. इस दौरान रात में दरवाजा खटखटाया गया. जब खोला तो चारों मेरे घर में घुस गए और मुझे जबरन हथियार दिखाकर सभी घर से बाहर लेकर गए और मेरे साथ गैंगरेप किया. मैं छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने एक न सुनी.
पुलिस के दावे की खुल गई पोल
इस घटना से बिहार पुलिस की पोल खुल गई है. कुछ दिन पहले ही बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा था कि पुलिस थाने में बड़ी उदारता के साथ केस दर्ज करती है. जिससे बिहार में केसों की संख्या अधिक होती है. लेकिन उनके दावे को भी विभाग के थानेदारों ने धज्जियां उड़ा रहे है.