1st Bihar Published by: Updated Tue, 17 Dec 2019 11:33:39 AM IST
- फ़ोटो
VAISHALI: वैशाली के भगवानपुर में शिक्षक के बेटे की निर्मम हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बताया जाता है कि हरपुर कस्तूरी गांव के रहने वाले एक शिक्षक के 14 साल का बेटा अमन सोमवार की शाम घर से खेलने निकला था. पर रात होने तक वह वापस नहीं आया.
जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की पर अमन का पता नहीं चला और मंगलवार की सुबह अमन का शव गांव में ही स्कूल के पास फेंका हुआ मिला. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई.