वैशाली में ग्रामीणों ने पुलिस को बनाया बंधक, छापेमारी करने गई थी पुलिस टीम

1st Bihar Published by: Updated Mon, 18 Nov 2019 06:08:56 PM IST

वैशाली में ग्रामीणों ने पुलिस को बनाया बंधक, छापेमारी करने गई थी पुलिस टीम

- फ़ोटो

VAISHALI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है वैशाली जिले से जहां ग्रामीणों ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया है. पुलिस महकमे में खबर मिलते ही हड़कंप मच गया है. वैशाली पुलिस के कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है. ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. 


घटना जिले के बिदुपुर थाना इलाके के दाउद नगर की है. जहां रेड मारने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम कार्रवाई करनेस पहुंची थी. पुलिस को एक आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर ही टीम छापेमारी करने पहुंची थी तभी ग्रमीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया और उन्हें बंधक बना लिया. 


घटना की सूचना मिलते ही जिले के कई अधिकारी साथियों को छुड़ाने के लिए दाउद नगर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि पुलिस टीम को नाराज ग्रामीणों ने बंधक बना रखा है. अधिकारियों ने ग्रमीणों को काफी समझाने की कोशिश की. जिसके बाद हालात काफी शांत हैं.