Police Encounter: एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल ढेर, अन्य फरारों की तलाश जारी Bihar Crime News: भीषण गोलीबारी में 4 की मौत, कई गंभीर हालत में इलाजरत Bihar news: बेगूसराय में 20 लाख की विदेशी शराब बरामद, बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई Road Accident: तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, 2 की मौत Bihar Crime News: तलवार से बहू की गर्दन काट सनकी ससुर फरार, तलाश में जुटी पुलिस Bihar Mid Day Meal: मिड डे मील में पाई गई गड़बड़ी तो हेडमास्टर के साथ इन अधिकारियों पर भी गिरेगी गाज, ACS सिद्धार्थ ने चेताया Bihar Rojgar Mela: इस जिले में 17 मई से 13 जून तक रोजगार मेला, 200 युवाओं की सीधी भर्ती, मत चूकें मौका Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा प्रभारी अंचल निरीक्षक, 3 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार Bihar Bhumi: अब अमीन और पंचायत सचिवों को राजस्व कार्यों की जिम्मेदारी, निर्देश जारी Bihar Sucide News: मंदिर में साथ की एक आखिरी पूजा, फिर गंगा में प्रेमी-प्रेमिका ने ली जलसमाधि, मौत बना रहस्य
1st Bihar Published by: Updated Thu, 16 Dec 2021 08:26:53 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में बेलगाम अफसरशाही का मसला समय-समय पर उठते रहा है। बिहार विधानसभा के अंदर विधायक इस सवाल को उठाते हैं तो विधानसभा अध्यक्ष भी अधिकारियों की मनमानी को लेकर सरकार को दिशा निर्देश देते नजर आते हैं। लेकिन बेलगाम अफसरशाही का शिकार इस बार बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को होना पड़ा है। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को लेकर प्रोटोकॉल का पालन डीएम और एसपी तक नहीं कर रहे। यही वजह है कि इस मामले में अब विधानसभा सचिवालय सख्त रुख अपनाने जा रहा है।
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा 2 दिनों के शेखपुरा दौरे पर थे। शेखपुरा जिले में उन्हें कई कार्यक्रमों में शिरकत करना था। लेकिन उनके दौरे के 2 दिन पहले जिले की डीएम इनायत खान और एसपी कार्तिक केके शर्मा छुट्टी पर चले गए। इतना ही नहीं प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए डीएम और एसपी ने अपने जूनियर अधिकारियों को लगा दिया।
इस बात को लेकर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा खासे नाराज हैं। अब इस मामले में डीएम और एसपी के रवैए को लेकर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने शो कॉज जारी करने का निर्देश दिया है। स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने इस मामले में विधानसभा सचिव को निर्देश दिया है कि वह दोनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगे।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अधिकारियों के ऊपर अपनी नाराजगी जताई हो। विजय कुमार सिन्हा लखीसराय जिले से आते हैं और जिला स्तर पर कई बैठकों के दौरान वह अधिकारियों की कार्यशैली पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इसके कई वीडियो भी समय-समय पर सामने आते रहे हैं।
विधानसभा में अधिकारियों की मनमानी को लेकर जब विधायक सवाल पूछते हैं तो ऐसे में विजय कुमार सिन्हा कई बार सरकार को यह निर्देश देते भी नजर आते हैं कि अफसरशाही पर लगाम लगाई जाए लेकिन अब विधानसभा अध्यक्ष के लिए भी प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया है। देखना होगा इस मामले में शेखपुरा जिले के डीएम और एसपी की तरफ से क्या जवाब आता है। फिलहाल इन दोनों अधिकारियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।