VIP कैंडिडेट के लिए BJP ने झोंकी ताकत, ब्रह्मपुर विधानसभा की लड़ाई

1st Bihar Published by: Updated Thu, 22 Oct 2020 01:48:53 PM IST

VIP कैंडिडेट के लिए BJP ने झोंकी ताकत, ब्रह्मपुर विधानसभा की लड़ाई

- फ़ोटो

BUXAR : बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा सीट पर 28 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है नेताओं का चुनावी दौरा तेज होते जा रहा है. ब्रह्मपुर सीट पर वीआईपी के कैंडीडेट जयराज चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं और उनके लिए अब बीजेपी के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. 


जयराज चौधरी ने सिमरी प्रखंड के निमौउवा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया और विरोधियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजद और लोजपा कोई फैक्टर नहीं है क्योंकि जनता इस बार अपना मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि जनता का इसबार काफी समर्थन मिल रहा है, जिससे यह तय हो गया है कि इस बार एनडीए की जीत तय है. 


उन्होंने कहा कि जब वो लोगों के बीच हाय तो लोगों ने उनके सामने मौजूदा विधायक के प्रति काफी नाराजगी व्यक्त की है और बताया कि क्षेत्र में कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ है. जयराज चौधरी ने कहा कि यदि जनता उन्हें इसबार अपना आशीर्वाद देती है तो वो लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे.