विपक्ष पर बरसे गिरिराज, कहा..अपन बियाह नहीं सुरदास के बरतुहारी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 04 Mar 2024 07:14:39 PM IST

विपक्ष पर बरसे गिरिराज, कहा..अपन बियाह नहीं सुरदास के बरतुहारी

- फ़ोटो

PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भगवान ना करे लालू यादव जैसा परिवारवाद हो। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का तो 140 करोड़ परिवार है हम भी उनके परिवार के सदस्य है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए गिरिराज ने कहा अपन बियाह नहीं सुरदास के बरतुहारी...


गिरिराज ने आगे कहा कि लालू यादव को तो सात बेटी और दो बेटा है जबकि नरेंद्र मोदी को तो 140 करोड़ बेटा-बेटी है। लालू यादव ने ऐसे परिवार की रचना की और ऐसा ताना बूना कि अपने भी अंदर गये और अपने बच्चों के लिए भी रास्ता खोल दिये।


गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जीते है राष्ट्र के लिए मरेंगे राष्ट्र के लिए..लालू कैसा हिन्दू है पता नहीं..नरेंद्र मोदी सनातन धर्म के संवाहक है पूनर्जागरण के अग्रदूत है। देश का वो प्रधानमंत्री जो पीएम बनने के बाद अमेरिका नहीं जाते और वो नेपाल जाते और पशुपति बाबा का दर्शन करके निकलते तो पूरे शरीर में भभूत होता या रुद्राक्ष का माला होता। ये तो हिन्दू के वोट के लिए घर में तजिया का पूजा करते। माथा पर टोकरी लेकर कहा-कहां जाते कौन मस्जिद और कौन दरगाह पर..इनके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है..अपन बियाह नहीं सुरदास के बरतुहारी विपक्ष कर रहा है।