Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Success Story: बिहार की बेटी ने UPSC इंटरव्यू में दिया ऐसा जवाब कि पैनल भी मुस्कुरा उठा, कड़ी मेहनत के दम पर बनीं IAS अधिकारी Tejashwi Yadav tweet : तेजस्वी यादव ने PM मोदी से कर दी बड़ी अपील कहा - अपने भाषण में आरा के जंगलराज का जरूर करें जिक्र Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द LPG Price 1 November 2025: LPG सिलेंडर के दाम घटे, बिहार चुनाव से पहले उपभोक्ताओं को मिली राहत Election 2025 Bihar : BJP के स्टार प्रचारक पवन सिंह मैदान में उतरे, पत्नी के लिए प्रचार करने के सवाल पर साधी चुप्पी; खेसारीलाल को लेकर दिया यह जवाब Bihar News: बिहार में निगरानी विभाग की सख्ती जारी, अब इस जिले में इंजीनियर और लाइनमैन रिश्वत लेते धराए Mokama Murder : 'फेफड़े फट गए और हड्डी टूट गई ...', दुलारचंद यादव हत्याकांड का पोस्टमार्टम कॉपी आया सामने, जानिए घटना के दिन की एक-एक बात
1st Bihar Published by: 3 Updated Tue, 03 Sep 2019 10:15:47 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: मंत्री नीरज कुमार के “बिहार केसरी” विवेका पहलवान के पास कितने हथियार हैं? विवेका पहलवान के गुर्गे चंदन सिंह का एक और सनसनीखेज वीडियो वायरल हुआ है. एक गाड़ी में वो तीन रायफलों के साथ बेखौफ घूम रहा है. ये वही चंदन सिंह है जो विवेका के घऱ में बैठकर दो-दो AK-47 चमका रहा था. विवेका पहलवान के गुर्गों की हर रोज हथियार के सारे वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों से लग रहा है पटना का बाढ़ चंबल से भी खतरनाक इलाका हो गया है. इतना तो तय हो गया है कि बाढ से लेकर मोकामा तक के इलाके में पुलिस का इकबाल मटियामेट हो गया है. https://www.youtube.com/watch?v=XmOKq0yMw_Q एक और सनसनीखेज वीडियो आज वायरल हुए इस वीडियो को देखिये. ये वही चंदन सिंह है जिसका तीन दिन पहले AK-47 के साथ वीडियो वायरल हुआ था. विवेका पहलवान के घऱ में बैठकर चंदन सिंह एक साथ दो AK-47 लहरा रहा था. कल इसी चंदन सिंह की दूसरी तस्वीर जारी हुई जिसमें वो विवेका पहलवान के घर में ही एक रायफल लेकर बैठा था. आज तीसरा वीडियो सामने आया है, इसमें वो एक गाडी में बैठा है और तीन आधुनिक रायफल उसी गाड़ी में रखे हुए दिख रहे हैं. गाड़ी में मौजूद रायफल को देखकर लग रहा है कि वो आधुनिक हैं. क्या ये भी प्लास्टिक के हथियार हैं Ak-47 वाला पहला वीडियो जारी होने के बाद विवेका पहलवान ने एके-47 को प्लास्टिक का खिलौना करार दिया था. हालांकि वीडियो में साफ था कि हथियार असली हैं. अगले दिन चंदन सिंह का वीडियो आया जिसमें उसने विवेका पहलवान से जान पहचान होने से भी इंकार किया था. लेकिन कल राय़फल के साथ उसकी दूसरी तस्वीर जारी हुई और आज तीन अस्त्रों के साथ तीसरी. क्या ये सब हथियार नकली हैं. क्या ये सब खिलौने हैं? मिट्टी में मिल गया पुलिस का इकबाल विवेका पहलवान के गुर्गों के लगातार वायरल होते वीडियो ने बिहार पुलिस के इकबाल को मिट्टी में मिला दिया है. तीन दिन पहले दो AK-47 वाला वीडियो जारी होने के बाद भी पुलिस ने रस्म अदायगी की औपचारिक कार्रवाई की. पहले दिन विवेका पहलवान के घऱ पर छापेमारी की औपचारिकता निभायी गयी. अगले दिन चंदन सिंह पर एक केस दर्ज किया गया. विवेका पहलवान खुलेआम घूम रहा है. चंदन सिंह वीडियो जारी कर रहा है. पुलिस की न SIT बनी, न ATS को लगाया गया और न ही NIA से संपर्क साधा गया. क्या बिहार केसरी का तमगा विवेका का रक्षा कवच बन गया है दर्जनों बेहद संगीन मामलों के आरोपी विवेका पहलवान को बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने सार्वजनिक सभा में बिहार केसरी की उपाधि से नवाजा था. मंत्री ने भरी सभा में विवेका पहलवान की तारीफों के पुल बांधे थे. लोग बताते हैं कि मंत्री नीरज कुमार के घऱ पर विवेका पहलवान का नियमित तौर पर आना जाना है. तो क्या यही वो कारण हैं जिसने पुलिस के हाथ बांध दिये हैं. जिसने सरकार की नाक के नीचे सुशासन को मटियामेट कर दिया है. हमने इस बाबत पक्ष जानने के लिए मंत्री नीरज कुमार को फोन किया लेकिन फोन पिक नहीं किया गया. हमारे संवाददाता ने उनके घर पर जाकर भी पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन मंत्री जी बात करने को तैयार नहीं हुए.