ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

विश्वविद्यालयों के बैंक खाते पर रोक हटी, लेकिन केके पाठक ने रख दी बड़ी शर्त

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 06 Mar 2024 04:42:12 PM IST

विश्वविद्यालयों के बैंक खाते पर रोक हटी, लेकिन केके पाठक ने रख दी बड़ी शर्त

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के विश्वविद्यालयों के बैंक खातों पर लगी रोक हटा दिया गया है. शिक्षा विभाग की बैठक में कुलपतियों के न आने के बाद अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सारे यूनिवर्सिटी के बैंक खातों पर रोक लगा दिया था. इसके बाद गंभीर संकट खड़ा हो गया था. शिक्षकों से लेकर कर्मचारियों के वेतन रूक गये थे. आज शिक्षा विभाग ने रोक हटायी लेकिन बड़ी शर्त रख दी. 


शिक्षा विभाग के उप निदेशक दीपक कुमार सिंह ने सारे कुलपति को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है-शिक्षा विभाग द्वारा सभी विश्वविद्यालयों के सभी खातों के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगाई गई थी.इस क्रम में निदेशानुसार अंकित करना है कि अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विश्वविद्यालयों में विलंबित परीक्षाओं की स्थिति की समीक्षा तथा चालू परीक्षाओं के समयबद्धता की स्थिति की समीक्षा हेतु एक बैठक दिनांक-09.03.2024 को 12:00 बजे मध्यान में मदन मोहन झा स्मृति भवन, शिक्षा विभाग में आयोजित की गई है जिसमें कुलपति, कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक द्वारा सभी प्रतिवेदनों के साथ ससमय भाग लिया जाये.उक्त समीक्षा बैठक में कुलपति समेत सभी पदाधिकारियों के साथ भाग लेने की प्रत्याशा में बैंक खातों के संचालन पर रोक को तत्काल स्थगित रखने का निर्णय लिया जाता है. 


तात्कालिक तौर पर रोक हटी 

शिक्षा विभाग के इस पत्र से स्पष्ट है कि बैंक खातों पर रोक सिर्फ़ 3 दिन के लिए हटायी गयी है. 9 मार्च को शिक्षा विभाग ने फिर से सारे कुलपति, कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक की बैठक बुलाई है. अगर उस बैठक में वे शामिल नहीं होते हैं तो फिर से बैंक खातों पर रोक लगेगी. 


केके पाठक और राजभवन में भीषण टकराव

बता दें कि केके पाठक के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने 28 फरवरी को बिहार के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति, रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रकों की बैठक बुलाई थी. राजभवन के आदेश पर कुलपति इस बैठक से दूर रहे. इस पर एक्शन लेते हुए के के पाठक ने सभी कुलपतियों का वेतन बंद कर दिया और विश्वविद्यालय के बैंक खातों के संचालन पर रोक लगा दी थी. केके पाठक के आदेश पर विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और दूसरे पदाधिकारियों पर केस में भी दर्ज कराया जा रहा है. 


हालाँकि इसके बाद राज्यपाल  राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने सभी यूनिवर्सिटी के बैंक खातों पर लगी रोक को हटाने का आदेश दिया . उनके प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्यू ने बैंक की शाखों को पत्र लिखकर खाता को चालू करने का आदेश दिया था.लेकिन बैंकों ने राज्यपाल के आदेश को नहीं माना और बैंक खातों प्रबोध रोक लगी रही. 


अब केके पाठक ने तीन दिन की मोहलत दी है. सारे वीसी. रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रकों को 9  मार्च को बैठक में आने को कहा है. अगर वे बैठक में नहीं आते हैं तो फिर से बैंक खातों पर रोक लगेगी.