ब्रेकिंग न्यूज़

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज

विटामिन की गोली लेने से पहले एक बार जरुर सोचें, शरीर को हो सकता है भारी नुकसान

1st Bihar Published by: Updated Thu, 25 Jun 2020 02:57:37 PM IST

विटामिन की गोली लेने से पहले एक बार जरुर सोचें, शरीर को हो सकता है भारी नुकसान

- फ़ोटो

DESK : कोरोना वायरस की वजह से अभी पूरी दुनिया संकट में है. सभी अपनी तरफ से पूरी सावधानी और सतर्कता बरत रहे हैं ताकि वो इस वायरस के संक्रमण से बच सकें. इस के लिए बॉडी की इम्यूनिटी बढ़ाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए लोग गरम पानी, काढ़ा, हरी सब्जियों और फलों को अपने डाइट में शामिल कर रहे हैं. इसके साथ ही बहुत से लोगों ने मल्टी-विटामिन भी खाना शुरू कर दिया है. लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी वजह से आपके शरीर को भारी नुकसान भी हो सकता है ? जी हां,  बहुत से लोग कोरोना से बचने के लिए बिना डॉक्टर की सलाह लिए अपने मन से मल्टी-विटामिन का सेवन कर रहे हैं जो घातक साबित हो सकता है.   


शरीर को हो सकता है भारी नुकसान

डॉक्टरों के अनुसार कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग इन दिनों मल्टी-विटामिन का खूब सेवन कर रहे हैं. लेकिन कई ऐसे विटामिन है जिनका सेवन करने के खतरनाक नतीजे हो सकते हैं. मसलन, विटामिन डी की ज्यादा मात्रा में सेवन आपके शरीर में लकवा (पैसालिसिस) का खतरा पैदा कर सकता है. इसलिए किसी भी दवा के सेवन से पहले डॉक्टरों की सलाह लेना समझदारी भरा कदम होगा.

दरअसल, अगर आप हर विटामिन का अलग-अलग सेवन करते हैं तो मात्रा का पता लगाना मुश्किल हो जाता है. साथ ही यदि आपको पहले से कोई बीमारी है तो डॉक्टर से बिना पूछे ऐसी दवाओं का सेवन खतरनाक साबित हो सकता है.

आमतौर ली जाने वाली विटामिन की गोली :

  • मल्टी-विटामिन
  • विटामिन-डी 
  • कैल्शियम 
  • विटामिन-सी
  • फोलिक एसिड (आयरन की गोली )



क्या हो सकती हैं दिक्कतें

हम ये सोचकर विटामिन सप्लीमेंट लेते हैं कि विटामिन्स तो हमारी सेहत के लिए अच्छे ही हैं लेकिन बिना डॉक्टरी परामर्श के इन दवाओं को लेने से कई तरह की समस्या सामने आ सकती है. मसलन, विटामिन सी या जिंक की अधिकता से डायरिया, क्रैंप, गैस्ट्रिक, थकान और घबराहट जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। अगर आप सुबह पेट भरकर नाश्ते के बजाय विटामिन सप्लीमेंट्स से खुद को फिट रखने की गलतफहमी में हैं तो यह आपकी सेहत के लिए घाटे का सौदा है.

कब ली जाती है मल्टीविटामिन सप्लीमेंट्स

इन परिस्थितियों में मल्टीविटामिन सप्लीमेंट लेने की सलाह दी जाती है- 

किसी लंबी बीमारी से रिकवर होने के लिए.

सर्जरी के बाद तेजी से रिकवरी के लिए.

हेवी दवाओं के साथ मल्टीविटामिन टैबलेट या सप्लीमेंट.

बढ़ती उम्र में महिलाओं में होने वाले विटामिन और अन्य पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए.

शरीर में विटामिन बी12, फोलिक एसिड व आयरन की कमी होती है जिसे पूरा करने के लिए डॉक्टर विटामिन सप्लीमेंट्स लेने की सलाह देते हैं. 


 

क्या हो सकता है विकल्प

दूध व डेयरी प्रोडक्ट्स भरपूर मात्रा में लें.

विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए अलग-अलग रंग के फल खाएं.

अच्छी हेल्दी डाइट और घर के बने खाने का कोई विकल्प नहीं है.

सप्लीमेंट्स के रूप में कॉर्नफ्लेक्स, दाल, दलिया आदि अच्छा विकल्प है.

नट्स खासतौर पर बादाम का सेवन रोज करें.