1st Bihar Published by: 13 Updated Tue, 10 Sep 2019 03:34:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: कुख्यात विवेका पहलवान के बेडरूम में बैठकर एके-47 लहराने वाले उसके गुर्गे चंदन और विक्की की गिरफ्तारी पुलिस ने बड़े ही आसान तरीके से कर ली है। एके-47 लहराए जाने के जिन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी करती रही आखिरकार वह उसे मोकामा की एक चाय दुकान पर मिल गए। https://youtu.be/6QL6y4dEU-w यह बात आपको सुनने में थोड़ी अजीब लग सकती है लेकिन खबरों के मुताबिक प्लास्टिक का एके-47 लहराने का दावा करने वाले चंदन और विक्की मोकामा के स्टेशन रोड स्थित एक चाय की दुकान पर बैठकर इस बात का इंतजार कर रहे थे कि पुलिस कब आएगी और उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि उसने छापेमारी कर चंदन और विक्की को गिरफ्तार किया है। विवेका के दोनों गुर्गो की गिरफ्तारी से पुलिस की फजीहत थोड़ी कम होगी लेकिन यह सवाल भी उठना लाजमी है कि आखिर अगर विक्की और चंदन इतने दिनों से मोकामा में ही थे तो फिर पुलिस अब तक उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर सकी थी?