Bihar Crime News: बिहार के सरकारी स्कूल में पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों के बीच चाकूबाजी, दो लड़के घायल Bihar Crime News: बिहार के सरकारी स्कूल में पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों के बीच चाकूबाजी, दो लड़के घायल Gaya News: गयाजी में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन, दिखा देशभक्ति का अद्वितीय संगम Gaya News: गयाजी में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन, दिखा देशभक्ति का अद्वितीय संगम Bihar Crime News: बिहार में सिपाही बहाली पेपर लीक का आरोपी अरेस्ट, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का है करीबी; दो साल से था फरार Bihar Crime News: बिहार में सिपाही बहाली पेपर लीक का आरोपी अरेस्ट, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का है करीबी; दो साल से था फरार Khan Sir: स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच पटना के इस थाने में क्यों पहुंच गए खान सर? होने लगी यह चर्चा Khan Sir: स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच पटना के इस थाने में क्यों पहुंच गए खान सर? होने लगी यह चर्चा Bihar Crime News: बिहार में लापता कोचिंग टीचर का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में लापता कोचिंग टीचर का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 20 Dec 2024 08:19:25 AM IST
- फ़ोटो
बिहार में हाल में लोक सेवा आयोग के तरफ से आयोगित 70 वीं एकीकृत बहाली परीक्षा (BPSC 70th exam ) को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। इसके बाद आयोग के तरफ से यह निर्णय लिया गया कि राजधानी पटना के बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द करके वापस से परीक्षा ली जाएगी। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया और कल देर शाम नई परीक्षा तारीख का भी एलान कर दिया गया।लेकिन, इन सब चीज़ों के बीच काफी संख्या में अभ्यर्थी धरना पर बैठ गए हैं। अब इनके इस धरना को नेता विपक्ष तेजस्वी यादव का समर्थन मिल गया है।
दरअसल, बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द किए जाने और वापस से एक्साम कंडक्ट करवाए जाने समते कई ने मुद्दों को लेकर राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर हजारों की संख्या में लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी बैठे हुए हैं। अब इनलोगों को एक नई उम्मीद मिली है। यह नई बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के तरफ से दी गई है।
तेजस्वी यादव ने धरना पर बैठे हुए अभ्यर्थियों ने वीडिओ कॉल के माध्यम से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने इस धरना प्रदर्शन में खुद के शामिल होने की बात कही है और कहा है कि जो लड़ेगा वहीं जीतेगा। इसलिए घबराना नहीं है। डटकर समस्या का समाना करना है। अगर हम अपनी ताकत बनाए रखेंगे तो कोई भी हमारा कुछ भी नहीं कर सकता है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के बापू एग्जाम सेंटर में जो 70वीं बीपीएससी(bpsc) एकीकृत पीटी परीक्षा का आयोजन करवाया गया था। इसको लेकर वहां आउटसोर्सिंग पर इंजीविलेटर बहाल करवाए गए थें वह गलत है। यह नहीं होना चाहिए था। इसको लेकर हम आपके साथ हैं। इसके बाद आंदोलकारी छात्रों ने कहा कि सर आप कल यहां आइए। आपके आने से हमें ताकत मिलेगी। आप हमारी ऊर्जा बनेंगे। यह सरकार युवाओं के लिए कुछ भी नहीं कर रही है। यह नैतिकता के स्तर पर गिरी हुई सरकार है। यदि यहीं हाल रहा तो आगामी चुनाव में इस सरकार का गिरना तय माना जायेगा।
इसके अलावा तेजस्वी में आंदोलकारी छात्रों से सवाल किया कि आप लोग यह बताएं कि बापू परीक्षा सेंटर की जो एग्जाम रद्द किए गए थे उसका नया डेट जारी कर दिया गया है क्या ? इसके बाद छात्रों ने कहा कि जी उसका डेट जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 4 जनवरी को होगा। तो तेजस्वी ने कहा कि इससे पहले हम आपके पास आएंगे।
इधर, आंदोलकारी छात्र - छात्राएं तेजस्वी यादव ने यह कहती रही कि आप आज सुबह किसी भी समय यहां आएं। इसके जवाब में तेजस्वी ने कहा कि आज आना संभव तो नहीं हैं। क्योंकि वह दूसरे जगह फंस गए हैं। लेकिन हम कोशिश यही करेंगे कि धरने में जो हमारी बहनें हैं उनको जो असुविधा हो रही है उसको लेकर हम काम करेंगे उनको सुविधा दिलवाने का काम करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि जो लड़ेगा वहीं जीतेगा। जब हम थे 17 महीने सरकार में तो इसी बीपीएससी(bpsc) से हमने रोजगार दिलवाने का काम करवाया था। हम हमेशा युवाओं के साथ है और उसके साथ रहेंगे।