ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल

यमुना किनारे छठ पूजा को लेकर सियासत तेज, RLJP बोली.. बिहार विरोधी है केजरीवाल सरकार

1st Bihar Published by: Updated Sun, 31 Oct 2021 04:09:22 PM IST

यमुना किनारे छठ पूजा को लेकर सियासत तेज, RLJP बोली.. बिहार विरोधी है केजरीवाल सरकार

- फ़ोटो

PATNA : DDMA यानी दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने दिल्ली में छठ पूजा को लेकर सख्त गाइडलाइन जारी की है. इसके साथ ही अथॉरिटी ने यमुना नदी के किनारे छठ पूजा के आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इस आदेश के बाद दिल्ली में रह रहे पूर्वांचली समाज के साथ ही बिहार के लोगों में काफी मायूसी है. इसी के साथ छठ को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. इसपर राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी ने भी नाराजगी जाहिर की है. रालोजपा के प्रवक्ता ने कहा है कि अगर सरकार ने लोगों को यमुना में छठ मनाने से रोका तो पार्टी इसके विरोध में सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.  


रालोजपा प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार के यमुना में छठ पर रोक लगाने के फैसला से बिहारियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इस तरह के फैसले से सरकार बिहारियों को धोखा दे रही है और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित कर उनके भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस फैसले से व्रत करने वालों की परेशानी बढ़ गई है. 


श्रवण अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री बिहार विरोधी हैं. उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल से सरकार के इस हिन्दू विरोधी फैसले को खत्म करने की मांग की. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल से हमारी अपील है कि वे बिहारवासियों के हित में दिल्ली सरकार के तुगलकी फरमान को खत्म कर बिहारवासियों को यमुना में छठ पर्व मनाने की अनुमति दे. 


रालोजपा प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना में छठ पूजा पर प्रतिबंध लगाकर दिल्ली के लाखों  बिहारियों का अपमान किया है. दिल्ली सरकार द्वारा छठ महापर्व पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण दिल्ली में रह रहे बिहारी सहित पूर्वांचल के लोगों में काफी आक्रोश है. उन्होंने  कहा कि अगर प्रतिबंध नहीं हटाया गया तो दिल्ली सरकार को करोड़ों बिहारियों के विरोध का सामना करना पड़ेगा. 


श्रवण अग्रवाल ने कहा कि केजरीवाल सरकार छठ पर्व के नाम पर तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. लोक आस्था के महापर्व पर रोक लगाना बिहारवासियों को अधिकारों से वंचित करना है. केजरीवाल ने दिल्ली में लाखों बिहारियों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि अगर लोगों को छठ मनाने से रोका गया तो रालोजपा बिहारवासियों के अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरेगी.