प्यार करने की मिली खौफनाक सजा! पहले जमकर मारपीट की और बाद में बाल काट कर पूरे गांव में घूमाया

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 06 Oct 2023 04:59:27 PM IST

प्यार करने की मिली खौफनाक सजा! पहले जमकर मारपीट की और बाद में बाल काट कर पूरे गांव में घूमाया

- फ़ोटो

GAYA: गया में एक प्रेमी जोड़े को मंदिर में शादी रचाना भारी पड़ गया। इस प्रेम विवाह से नाराज ग्रामीणों युवक युवती को खौफनाक सजा दी। पहले तो दोनों की जमकर पिटाई की गई और बाद में उनके बाल काटकर पूरे गांव में घूमाया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने गांव में दोबारा नहीं आने की हिदायत देकर दोनों को छोड़ दिया। घटना आमस थाना क्षेत्र की है।


दरअसल, आमस थाना क्षेत्र के रहने वाले दोनों युवक युवती एक दूसरे से लंबे समय से प्यार करते थे। दनों ने बीते बुधवार को बिना किसी को बताए मंदिर में शादी रचा ली। इस बात की जानकारी जब गांव के लोगों को हुई तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस मामले को लेक गांव में पंचायत बुलाई गई। 


इसके बाद भरी पंचायत में दोनों प्रेमी युगल के साथ हैवानियत की गई। ग्रामीणों ने पहले तो दोनों के साथ मारपीट की और बाद में दोनों के बाल काटकर पूरे गांव में घूमाया। इस दौरान एक दूसरे को सिंदूर भी लगवाया और बाद में गांव छोड़ने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया। गांव के लोगों ने हिदायत दी कि अगर दोनों फिर से लौटकर गांव आते हैं तो इसबार उनके परिवार के लोगों को सजा मिलेगी।


इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। मामला थाने में पहुंचने के बाद पुलिस एक्शन में आई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।