युवक की डेड बॉडी मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई मर्डर की आशंका

1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Sat, 05 Dec 2020 01:29:49 PM IST

युवक की डेड बॉडी  मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई मर्डर की आशंका

- फ़ोटो

NALANDA : इस वक़्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से सामने आ रही है जहां सदेहास्पद स्थिति में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है. मामला कतरीसराय थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 


परिजनों ने युवक की हत्या किये जाने की आशंका जताई है. वहीं मामले के बाद लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोगों ने प्रशासन को घेरकर जल्द से जल्द मामले के खुलासे की मांग की है. 


काफी समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की बात कह रही है.