ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Bhumi: चकबंदी वाले गांवों में भू-अर्जन राशि किसे मिलेगी ? राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ACS ने सभी DM को भेजा पत्र..दिया यह निर्देश,जानें... Bihar Crime News: बिहार में तीन गाड़ियों से 35 लाख की विदेशी शराब जब्त, अनलोडिंग के दौरान अचानक पहुंच गई पुलिस Bihar Crime News: बिहार में तीन गाड़ियों से 35 लाख की विदेशी शराब जब्त, अनलोडिंग के दौरान अचानक पहुंच गई पुलिस छपरा में प्रेम प्रसंग का दुखद अंत: पहले प्रेमी ने दी जान, अब प्रेमिका ने भी की आत्महत्या Mansoon Session: मानसून सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग, सदन में SIR और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हंगामे के आसार Mansoon Session: मानसून सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग, सदन में SIR और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हंगामे के आसार Bihar Politics: वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर तेजस्वी ने जताई बड़ी आशंका, यादवों का नाम लेकर क्या बोले? Bihar Politics: वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर तेजस्वी ने जताई बड़ी आशंका, यादवों का नाम लेकर क्या बोले? सुरक्षा पर सवाल: बेगूसराय में NH पर बच्चों से लगवाया स्कूल वैन में धक्का, वीडियो वायरल नशा जो ना कराये: नशेड़ी ने गाजर-मूली की तरह सांप को जिंदा चबाकर खाया, अस्पताल में भर्ती

जहरीली शराब से और कितनी मौतें ? मुजफ्फरपुर में फिर 4 लोगों ने तोड़ा दम

1st Bihar Published by: PRABHAT SHANKAR Updated Tue, 09 Nov 2021 03:36:55 PM IST

जहरीली शराब से और कितनी मौतें ? मुजफ्फरपुर में फिर 4 लोगों ने तोड़ा दम

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आये हैं. चार लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. परिजनों का कहना है कि इन सभी की मौत शराब पीने की वजह से हुई है. इन मामलों के सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ गई है. 


आज सुबह ही फर्स्ट बिहार ने आपको बताया कि मुजफ्फरपुर जिले में दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. वहीं, कई लोग इलाजरत थे. दो की हालत गंभीर बताई जा रही थी. चूंकि उस वक्त न ही परिजन और न ही पुलिस ने इनकी मौत के पीछे की वजह बताई थी, इसलिए यह कहा नहीं जा सकता था कि मृतकों की मौत कैसे हुई. लेकिन अब जिले में दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों के परिजन सामने आये हैं. उन्होंने बताया कि इनकी मौत शराब पीने की वजह से हुई है. 


यह पूरा मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र का है. यहां सिरसिया गांव में तीन और बरियारपुर गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. परिजन कह रहे हैं कि इनकी मौत शराब पीने की वजह से हुई है. सुबह में जिन दो लोगों की मौत हुई थी उनमें सिरसिया गांव के सुमित राय उर्फ गोपी और अशोक कुमार शामिल थे. अब जिन दो लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई है, उनके नाम सिरसिया गांव के ही दिलीप राय और रामबाबू राय बताये जाते हैं. 


मृतकों में शामिल सुमित राय की पत्नी शोभा देवी ने फर्स्ट बिहार को बताया कि उसके पति ने शराब पी थी. शराब पीने के बाद से ही उसकी तबीयत ख़राब हो गई थी. शरीर में दर्द के बाद अचानक से सुमित को खून की उल्टी होने लगी. परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शोभा देवी ने बताया कि सुमित राजमिस्त्री का काम करता था और हर दिन शराब का सेवन करता था. कल उसने गांव के ही कुछ लोगों के साथ शराब पी थी और आज उसकी मौत हो गई.


इधर गांव के लोगों का कहना है कि आज एक और व्यक्ति इलाज के लिए शहर गया है. उसकी हालत गंभीर है. लगभग 6 से ज्यादा लोगों का इलाज शहर के निजी नर्सिंग होम में चोरी-चुपके चल रहा है. 


बता दें कि आज सुबह ही सुमित राय उर्फ गोपी और अशोक कुमार का आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया था. अबतक पुलिस की टीम ने शराब से मौत की पुष्टि नहीं की है. सुबह मामले पर एसएसपी जयंतकांत ने कहा था कि इन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सूचना है, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ कहा नहीं जा सकता है कि इनकी मौत कैसे हुई है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई कर रही है.