ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों को जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों को जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु

BIHAR POLITICS: डिप्टी CM विजय सिन्हा ने रेल मंत्री से की मुलाकात, ROB बनाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा दिल्ली में हैं. इस दौरान उन्होंने आज सोमवार को रेल मंत्री से मुलाकात की है. उप मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से व्यस्त समपारों पर आरओबी बनाने की मांग की है.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 30 Dec 2024 07:15:26 PM IST

VIJAY SINHA MEET RAIL MINISTOR

रेल मंत्री से मुलाकात करते डिप्टी सीएम विजय सिन्हा - फ़ोटो Self

BIHAR POLITICS: बिहार के उपमुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की । मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री ने राज्य के पथ निर्माण विभाग के स्वामित्व वाले पथों पर अवस्थित समपारों के बदले आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) बनवाने के आग्रह से जुड़ा ज्ञापन सौंपा ।

इस बाबत विजय सिन्हा ने कहा कि वर्तमान में पथ निर्माण विभाग के स्वामित्व वाले पथों पर राज्य भर के समपारों पर आए दिन जाम और दुर्घटना जनक स्थिति बनी रहती है । इन समस्याओं को देखते हुए हमने माननीय रेल मंत्री जी महत्वपूर्ण संपर्क पथों से जुड़े समपारों पर अधिक से अधिक आरओबी के निर्माण का आग्रह किया है । माननीय रेल मंत्री ने अधिक से अधिक ROB के निर्माण कराने का आश्वासन दिया है । उन्होंने बातचीत के दौरान साझा किया कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के महत्वाकांक्षी 'गतिशक्ति परियोजना' में विकास विशेष वरीयता वाला राज्य है ।

विजय सिन्हा ने आगे कहा कि इन आरओबी(ROB) के निर्माण से सुगम संपर्कता तो सुनिश्चित होगी ही साथ ही ईंधन की बर्बादी भी रुकेगी और पर्यावरण पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ेगा । इसके अतिरिक्त मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग होने के कारण  समपारों पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । लिहाजा इन ROB के निर्माण से एक बड़ा लाभ दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के रूप में भी होगा । प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का एक बड़ा लक्ष्य दुर्घटना रहित सुरक्षित संपर्कता भी है । अतः इन ROB के निर्माण से हम उस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में भी आगे बढ़ेंगे ।

डिप्टी सीएम सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रयासों से आज हमारा बिहार विकास के सोपान में तेजी से औद्योगिक प्रगति की दिशा में बढ़ने को तैयार है । इसके लिए सुलभ और सुरक्षित संपर्कता का होना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है । अतः हमने आने वाले साल में हर जिले में आवधिक निरीक्षण पर बल देते हुए सुगम यातायात सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया है । विभागीय मंत्री के रूप में अगले महीने से मैं राज्य के हर पथ प्रमंडल और जिले का दौरा कर पथ संरचनाओं और प्रगतिशील कार्यों का भौतिक निरीक्षण करने जा रहा हूँ । हर हाल में राज्य में  सुलभ, सुगम और सुरक्षित संपर्कता सुनिश्चित करना हमारी डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है ।