Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा दो आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा दो आरोपी गिरफ्तार दिल्ली में 4 सितंबर को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन, मांझी और संतोष सुमन रहेंगे शामिल Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Bihar News: बिहार में करमा पूजा के दौरान बड़ा हादसा, आहर में डूबने से दो सगी बहन समेत चार की मौत Bihar News: बिहार में चुनावी जंग से पहले सत्ताधारी दल की प्रवक्ता ब्रिगेड बिखरी...रोज-रोज पार्टी की पिट रही भद्द, निशाने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता Train News: रेलवे ने 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया विस्तार, दानापुर और पुणे के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन Train News: रेलवे ने 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया विस्तार, दानापुर और पुणे के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन ICC RANKING : ICC रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में नंबर वन ऑलराउंडर का नाम आया सामने, इंडियन प्लेयर है कब्जा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 31 Aug 2025 09:07:26 PM IST
दुनिया के टॉप-3 खतरनाक टी20 बल्लेबाज - फ़ोटो Google
Most Dangerous Batsman: भारतीय क्रिकेट के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज और 'मिस्टर आईपीएल' के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों के बारे में दिलचस्प बातचीत की है। यहाँ उन्होंने मौजूदा दौर के दुनिया के तीन सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाजों का चयन किया है।
रैना ने दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को नंबर-1, भारत के अभिषेक शर्मा को नंबर-2 और सूर्यकुमार यादव को नंबर-3 पर रखा है। रैना ने इन खिलाड़ियों की तूफानी बल्लेबाजी और छक्का मारने की काबिलियत की तारीफ की है, इन बल्लेबाजों की ये क्षमता एशिया कप 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। इसके अलावा, रैना ने ईशान किशन को वर्तमान क्रिकेट का सबसे अंडररेटेड बल्लेबाज बताते हुए कहा है कि लगातार मौके मिलने पर वे और भी चमकेंगे।
रैना ने क्लासेन को टॉप पर रखते हुए कहा, "मैंने उनके जैसा तूफानी बल्लेबाज नहीं देखा है। क्लासेन की छक्का मारने की क्षमता बहुत दुर्लभ है।" क्लासेन IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा 23 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए थे और इन्होंने हाल के तीन IPL सीजन में 1,414 रन (स्ट्राइक रेट 173.50) बनाए हैं, जिसमें दो शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, क्लासेन ने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन फिर भी रैना का मानना है कि उनकी पावर हिटिंग का कोई मुकाबला नहीं।
दूसरे स्थान पर रैना ने युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को रखा है, जिनकी तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "अभिषेक का खेल देखने में बहुत मजा आता है। युवराज सिंह ने उन पर काफी मेहनत की है और वानखेड़े में इंग्लैंड के खिलाफ उनका 135 रन (54 गेंदों पर) का शतक कमाल था।" अभिषेक ने 17 टी20आई में 535 रन (स्ट्राइक रेट 193.84) बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। IPL 2025 में भी वे टॉप पर रहे हैं और ICC टी20आई रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच चुके हैं।
तीसरे नंबर पर रैना ने सूर्यकुमार यादव को चुना है, जिनकी तुलना इनोवेटिव बल्लेबाजों से करते हुए उन्होंने कहा, "सूर्या के पास अनगिनत शॉट्स हैं, वे मैदान के हर कोने में रन बनाते हैं।" सूर्यकुमार ने 83 टी20आई में 2,598 रन (स्ट्राइक रेट 167.07) बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। एशिया कप 2025 में कप्तान के रूप में वे भारत की कमान संभालेंगे और रैना का विश्वास है कि उनकी बल्लेबाजी टीम को कई मौकों पर जीत दिलाएगी।
जबकि रैना ने ईशान किशन को "वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे अंडररेटेड बल्लेबाज" बताया है, उन्होंने किशन के बारे में बात करते हुए कहा, "ईशान बहुत मजबूत खिलाड़ी हैं। उनके पास बड़े शॉट्स हैं और लगातार खेलने पर वे और भी आगे जाएंगे।" ईशान ने 32 टी20आई में 796 रन बनाए हैं, लेकिन 2023 के बाद से ही वे टीम से बाहर हैं। इसके अलावा रैना ने पृथ्वी शॉ की भी तारीफ की और कहा कि वे फिटनेस पर काम कर रहे हैं और संभव है कि IPL 2025 ऑक्शन के बाद वे टीम इंडिया में वापसी करेंगे।