ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा

Bihar News: बिहार पुलिस का एक और कारनामा, थाने से हथकड़ी सरका कर फरार हुए दो आरोपी, मुंह देखते रह गए पुलिसकर्मी

Bihar News: बिहार में पुलिस की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। थाने से दो शराब तस्कर हथकड़ी को सरका कर भाग निकले। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 04 Aug 2025 12:09:05 PM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

ARARIA: बिहार में अपराधी क्यों बेलगाम हैं इसकी वजह रोज सामने आ रही है। बिहार पुलिस अपराधियों को बेलगाम होने के जो मौके दे रही है उसकी नई बानगी सामने आई है। पुलिस थाने से दो बंदी हथकड़ी सरका कर आराम से निकल भागे और पुलिसकर्मी मुंह देखते रह गए।


अररिया में हुई घटना

बिहार के अररिया  जिले के फुलकाहा थाना में ये घटना हुई है। गिरफ्तार किए गए दो आरोपी थाने के अंदर से ही फरार हो गए।सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दोनों आरोपियों के हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी, जिसे वे सरकाकर आसानी से भाग निकले और पुलिस सिर्फ तमाशा देखती रह गई। यह घटना शनिवार की रात की है, फरार हुए दोनों आरोपियों को उसी शाम गिरफ्तार किया गया था।


720 बोतल नेपाली शराब के साथ हुई थी गिरफ्तारी

फुलकाहा पुलिस ने शनिवार शाम रामघाट पंचायत के वार्ड संख्या-5 निवासी रोशन कुमार यादव और रूपेश कुमार यादव को  शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्तार किया था। दोनों को मानिकपुर गांव से 720 बोतल नेपाली शराब के साथ पकड़ा गया था। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद थाने में ही रखा गया था ताकि अगले दिन न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर उन्हें जेल भेजा जा सके।


हथकड़ी सरकाकर थाने से भाग निकले

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रात के किसी समय दोनों आरोपी हथकड़ी को हाथ से सरकाकर थाने से फरार हो गए। इस दौरान थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। घटना के बाद पूरे थाना परिसर में अफरातफरी मच गई।


गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

फुलकाहा थाने के प्रभारी गुलशन कुमार ने बताया कि इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। दोनों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने माना कि यह लापरवाही का गंभीर मामला है। वहीं, फारबिसगंज के डीएसपी मुकेश साह ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और थाने में हुई लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सवालों के घेरे में पुलिस की सतर्कता

इस घटना ने एक बार फिर बिहार पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर थाने के अंदर से हथकड़ी लगे आरोपी किस तरह भाग सकते हैं? क्या थाने में पर्याप्त निगरानी नहीं थी? क्या ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने लापरवाही बरती? इन सभी सवालों के जवाब अब पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे, लेकिन फिलहाल यह घटना पूरे विभाग के लिए शर्मिंदगी का कारण बनी हुई है।