Road accident 2025 : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी, दो की मौत Patna News: पटना में दीपावली के दौरान 80+ लोग घायल: एम्स, पीएमसीएच, IGIIMS में मरीजों की भारी भीड़ Bihar Election 2025 : पहले चरण में उच्च शिक्षाधारी उम्मीदवारों का दबदबा, इंजीनियर, डॉक्टर, पीएचडी और डी-लिट शामिल; जानिए कितने पढ़े -लिखें हैं आपके नेता Bihar Assembly Elections 2025 : पहले चरण में भाजपा के बड़े चेहरे दांव पर, तय होगी 11 मंत्रियों की प्रतिष्ठा Bihar News: छठ पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, इस महानगर से बिहार के लिए दर्जनों विशेष ट्रेनों का ऐलान Bihar Assembly Election 2025 : IRCTC होटल मामले में लालू-राबड़ी-तेजस्वी पर CBI की जांच तेज, अगले हफ्ते से शुरू होगा ट्रायल Indian Railways: रेलवे ने बदल दिया यह नियम, ट्रेन में आरामदायक सफर के लिए जानें पूरी डिटेल Bihar Election 2025 : 14 पूर्व सांसद विधायक बनने के लिए मैदान में उतरे, जानिए किस पार्टी ने दिए सबसे ज्यादा टिकट; क्यों अपनाई यह रणनीति Bihar Election 2025 : वाह नेता जी वाह : चुनाव में बाजी मारने के लिए जनता के बीच घड़ी बंटवाने लगे मिथांचल वाले मंत्री जी ! अब आयोग लेगा एक्शन; क्या बढ़ जाएगी मुश्किलें ? Bihar News: बिहार में यहां 2 नई रेलवे लाइनें बिछाने की तैयारी, खर्च होंगे कुल ₹4879 करोड़
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 04 Aug 2025 12:09:05 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
ARARIA: बिहार में अपराधी क्यों बेलगाम हैं इसकी वजह रोज सामने आ रही है। बिहार पुलिस अपराधियों को बेलगाम होने के जो मौके दे रही है उसकी नई बानगी सामने आई है। पुलिस थाने से दो बंदी हथकड़ी सरका कर आराम से निकल भागे और पुलिसकर्मी मुंह देखते रह गए।
अररिया में हुई घटना
बिहार के अररिया जिले के फुलकाहा थाना में ये घटना हुई है। गिरफ्तार किए गए दो आरोपी थाने के अंदर से ही फरार हो गए।सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दोनों आरोपियों के हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी, जिसे वे सरकाकर आसानी से भाग निकले और पुलिस सिर्फ तमाशा देखती रह गई। यह घटना शनिवार की रात की है, फरार हुए दोनों आरोपियों को उसी शाम गिरफ्तार किया गया था।
720 बोतल नेपाली शराब के साथ हुई थी गिरफ्तारी
फुलकाहा पुलिस ने शनिवार शाम रामघाट पंचायत के वार्ड संख्या-5 निवासी रोशन कुमार यादव और रूपेश कुमार यादव को शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्तार किया था। दोनों को मानिकपुर गांव से 720 बोतल नेपाली शराब के साथ पकड़ा गया था। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद थाने में ही रखा गया था ताकि अगले दिन न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर उन्हें जेल भेजा जा सके।
हथकड़ी सरकाकर थाने से भाग निकले
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रात के किसी समय दोनों आरोपी हथकड़ी को हाथ से सरकाकर थाने से फरार हो गए। इस दौरान थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। घटना के बाद पूरे थाना परिसर में अफरातफरी मच गई।
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
फुलकाहा थाने के प्रभारी गुलशन कुमार ने बताया कि इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। दोनों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने माना कि यह लापरवाही का गंभीर मामला है। वहीं, फारबिसगंज के डीएसपी मुकेश साह ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और थाने में हुई लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सवालों के घेरे में पुलिस की सतर्कता
इस घटना ने एक बार फिर बिहार पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर थाने के अंदर से हथकड़ी लगे आरोपी किस तरह भाग सकते हैं? क्या थाने में पर्याप्त निगरानी नहीं थी? क्या ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने लापरवाही बरती? इन सभी सवालों के जवाब अब पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे, लेकिन फिलहाल यह घटना पूरे विभाग के लिए शर्मिंदगी का कारण बनी हुई है।