काउंटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद श्रेयसी सिंह को जान से मारने की मिली धमकी, साइबर DSP से भाजपा प्रत्याशी ने की शिकायत Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती दिल्ली ब्लास्ट अलर्ट के बीच बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में घुसा संदिग्ध युवक, फर्जी पुलिस आईडी के साथ गिरफ्तार जमुई में मतगणना की तैयारियाँ पूरी: डीएम-एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम Bihar Politics: ‘सपने देखना अच्छी बात, लेकिन सीएम बनने का सपना न देंखे’, तेजस्वी के शपथ वाले बयान पर शांभवी चौधरी का पलटवार Bihar Politics: ‘सपने देखना अच्छी बात, लेकिन सीएम बनने का सपना न देंखे’, तेजस्वी के शपथ वाले बयान पर शांभवी चौधरी का पलटवार मतगणना के दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज: अरवल और बेतिया सहित कई जिलों में 14 नवंबर को छुट्टी की घोषणा Bihar News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बढ़ाई गई गयाजी की सुरक्षा व्यवस्था, महाबोधि मंदिर और एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 13 Nov 2025 06:57:38 PM IST
मतगणना के दिन स्कूल बंद - फ़ोटो REPORTER
ARWAL/BETTIAH: पटना, गोपालगंज, बेतिया, अरवल सहित कई जिलों में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को कल बंद करने का आदेश जिला प्रशासन ने लिया है। 14 नवंबर को होने वाले मतगणना कार्य को लेकर यह फैसला लिया गया है।
अरवल जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश के आलोक में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के मतगणना कार्यों को देखते हुए जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश की घोषणा की गई है।
इसके तहत सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालय, अनुदानित विद्यालय, महाविद्यालय एवं कोचिंग संस्थान सभी प्रकार के पठन-पाठन कार्यों के लिए दिनांक 14 नवंबर, 2025 को बंद रहेंगे। जिला प्रशासन का कहना है कि यह कदम मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से उठाया गया है।
बच्चों की सुरक्षा और यातायात सुचारू रखने के लिए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के तहत पश्चिम चम्पारण जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवम्बर को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। अब 14 नवम्बर (शुक्रवार) को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति, बेतिया में होगी।
मतगणना के दिन संभावित भीड़भाड़ और शहर के विभिन्न मार्गों पर राजनीतिक दलों के वाहनों के दबाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा–163 के तहत आदेश जारी करते हुए कहा है कि बेतिया नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय, प्री–स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थान 14 नवम्बर को बंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा, यातायात की सुगमता और मतगणना कार्य के निर्विघ्न संचालन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मतगणना दिवस पर अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाएँ और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।