Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसरों को लिखने भी आता ! BEO ने एक पन्ने की चिट्ठी में 12 से अधिक गलती की

औरंगाबाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से जारी शिक्षा विभाग का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्र में एक दर्जन से अधिक वर्तनी की गलतियां पाई गई हैं, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Dec 2025 07:30:27 PM IST

बिहार

शिक्षा विभाग का आदेश बना मज़ाक - फ़ोटो सोशल मीडिया

Bihar Education News: बिहार शिक्षा विभाग से जुड़ा एक पत्र इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पत्र में की गई कई गंभीर भाषा संबंधी अशुद्धियों को देखकर लोग हैरान हैं और विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।


दरअसल, यह आदेश औरंगाबाद जिले के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) कार्यालय द्वारा 12 दिसंबर 2025 को जारी किया गया है। पत्र में उल्लेख है कि 8 दिसंबर को एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कुछ निर्देश दिए गए थे।


हालांकि, आदेश की भाषा में एक दर्जन से अधिक वर्तनी और व्याकरण संबंधी गलतियां पाई गई हैं। पत्र में ‘समय’ को ‘समस’, ‘निरीक्षण’ को ‘निरीक्षन’, ‘अंकुश’ को ‘अंकुस’, ‘सूचना’ को ‘सुचना’, ‘विपरीत’ को ‘विपरित’, ‘व्यवस्था’ को ‘व्यवस्थ’ और ‘गुणवत्ता’ को ‘गुनवता’ लिखा गया है। इसके अलावा भी कई शब्दों में अशुद्धियां देखी गई हैं।


शिक्षा विभाग से जारी इस आदेश में इतनी बड़ी संख्या में गलतियां सामने आने के बाद विभाग की शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशासनिक गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस पत्र को साझा कर शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर तंज कस रहे हैं। फिलहाल इस मामले में शिक्षा विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन वायरल आदेश ने विभाग की छवि को जरूर कटघरे में खड़ा कर दिया है।