Begusarai drug smuggling : बेगूसराय में लाखों का गांजा के साथ महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने बस स्टैंड से दबोचा

बेगूसराय में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिला आसूचना इकाई और नगर थाना की टीम ने बस स्टैंड से 18 किलो गांजा के साथ महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस नेटवर्क की जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 23 Nov 2025 11:28:44 AM IST

Begusarai drug smuggling : बेगूसराय में लाखों का गांजा के साथ महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने बस स्टैंड से दबोचा

- फ़ोटो

Begusarai drug smuggling : बेगूसराय में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिला आसूचना इकाई (डीआईयू) और नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाते हुए नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। गिरफ्तारी संदिग्ध गतिविधियों की गुप्त सूचना पर की गई, जिसके बाद पुलिस ने बेगूसराय बस स्टैंड पर विशेष निगरानी अभियान चलाया और तीनों को रंगे हाथों धर दबोचा।


जानकारी के अनुसार, पुलिस को शनिवार शाम यह गुप्त सूचना मिली कि तीन लोग भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर बस के माध्यम से बेगूसराय पहुंचने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर थाना पुलिस, जिला आसूचना इकाई और सहरसा बल की संयुक्त टीम को सक्रिय कर दिया गया। टीम ने बस स्टैंड पर रणनीतिक तरीके से निगरानी शुरू कर दी ताकि संदिग्धों को बिना किसी हंगामे के गिरफ्तार किया जा सके।


कुछ ही देर बाद पुलिस की नजर उन युवकों पर पड़ी जिनकी गतिविधियाँ सूचना के आधार पर संदिग्ध लग रही थीं। तीनों जैसे ही बस से उतरे, टीम ने उन्हें घेरकर रोक लिया और पूछताछ शुरू कर दी। नाम-पता की पुष्टि के बाद जब पुलिस ने उनके बैग की तलाशी ली तो टीम के होश उड़ गए। तलाशी में उनके पास से 18 किलोग्राम गांजा जैसा नशीला पदार्थ बरामद किया गया। इसके अलावा उनके पास से ₹46,000 की नगदी और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए, जिनका इस्तेमाल तस्करी नेटवर्क से संपर्क के लिए किया जाता था।


पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान इस प्रकार हुई है—बेगूसराय जिला के नगर थाना क्षेत्र के बाजितपुर मिर्जापुर नया टोला निवासी पप्पू भगत के बेटे अमरेश कुमार, नयागांव थाना क्षेत्र निवासी राकेश कुमार की पत्नी सोनम कुमारी और मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के लाडोरा गांव निवासी कमलेश भगत के बेटे पंकज कुमार। तीनों आरोपी एक-दूसरे से संपर्क में थे और पुलिस के अनुसार, यह तस्करी खेप किसी ग्राहक तक पहुँचाने की तैयारी में थे।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में तीनों ने नशीले पदार्थ की तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। हालांकि, यह गांजा कहां से लाया गया था और इसे किसे सप्लाई किया जाना था, इस बारे में तीनों अलग-अलग बयान दे रहे हैं। इसके कारण पुलिस अब बरामद मोबाइल फोन की तकनीकी जांच, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। अधिकारियों का मानना है कि यह तस्करी नेटवर्क सिर्फ बेगूसराय ही नहीं, बल्कि आसपास के कई जिलों में सक्रिय हो सकता है।


पुलिस अधीक्षक कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में नशीली पदार्थों के व्यापार को रोकना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और इन्हें जल्द ही न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। साथ ही, इस रैकेट के बड़े सरगना तक पहुँचने के लिए जिला पुलिस लगातार छापेमारी और जांच प्रक्रिया जारी रखेगी। अधिकारी ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान किसी भी परिस्थिति में धीमा नहीं किया जाएगा और इस तरह के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करना पुलिस की रणनीति का हिस्सा है।


जिला पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि नशे के कारोबार से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि सामुदायिक सहयोग से ही जिले को नशामुक्त बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से तीनों आरोपी एक साथ और योजनाबद्ध तरीके से बस के माध्यम से बेगूसराय पहुंचे, उससे यह साफ होता है कि तस्कर पुलिस की नजरों से बचने के लिए विभिन्न परिवहन माध्यमों का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन पुलिस की सतर्कता और सूचना तंत्र की मजबूती के कारण ऐसे प्रयास लगातार विफल हो रहे हैं।


इस पूरी कार्रवाई ने जिले में सक्रिय तस्करों में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस इसे नशे के खिलाफ अपनी बड़ी सफलता मान रही है। जिले में चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने कई छोटी-बड़ी कार्रवाइयाँ की हैं, लेकिन 18 किलो गांजा की यह बरामदगी अब तक की बड़ी जब्तियों में गिनी जा रही है। बेगूसराय पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई ने नशे के व्यापार के एक महत्वपूर्ण नेटवर्क पर चोट की है और आने वाले दिनों में इस केस से कई और खुलासे होने की उम्मीद है।