Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Tue, 23 Sep 2025 06:58:48 PM IST
गिरिराज ने देवी मां से की मांग - फ़ोटो सोशल मीडिया
BEGUSARAI: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की बयानबाजी तेज हो गयी है। राजनीति में अब भगवान को भी लोग बीच में ला रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय का है जहां के सांसद गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव द्वारा मां दुर्गा का फोटो लगाकर आशीर्वाद मांगने पर तंज कसा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि मां कपूत को आशीर्वाद नहीं देती। उन्होंने आगे कहा कि हे मां..लालू जी के खानदान को फिर कभी सत्ता में नहीं आने दीजिए।
तेजस्वी यादव द्वारा मां दुर्गा का फोटो लगाकर आशीर्वाद मांगने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि “मैं तेजस्वी यादव जी से निवेदन करूंगा कि मां कपूत को आशीर्वाद नहीं देती। अगर मां दुर्गा उन्हें आशीर्वाद दे भी दें तो जीवनभर सत्ता का सोच भी नहीं पाएंगे। उनके पिताजी ने बिहार के साथ जो किया, वह दोबारा नहीं होना चाहिए।
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि “सच्चा बेटा मां दुर्गा से आशीर्वाद मांगता है कि लालू परिवार दोबारा सत्ता में न आए। वरना बिहार में वही दौर लौट आएगा जब बहू-बेटियों की इज्जत खतरे में थी, बेगूसराय से पूर्णिया तक लोग डर के साये में रहते थे और पूरा बिहार पुलिस के बल पर चलता था। तेजस्वी जी ने गलत आशीर्वाद मांग लिया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शाम होते ही बेगूसराय के मुख्य बाजार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने व्यवसाईयों और दुकानदारों से मुलाकात की और उनसे सीधे संवाद किया। उन्होंने जीएसटी सुधार को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इसका सीधा लाभ आम जनता और दुकानदारों दोनों को मिलेगा।
गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार जनहित में फैसले ले रही है। हाल ही में किए गए GST सुधार से जनता को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि दूध, दही, पनीर, रेडीमेड वस्त्र सहित कई रोजमर्रा की वस्तुओं को जीरो टैक्स दायरे में रखा गया है। इससे आम आदमी की जेब पर बोझ कम होगा और व्यापारियों के लिए भी कारोबार करना आसान होगा।
केंद्रीय मंत्री ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे इस फैसले को जनता तक पहुंचाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा— "मैं दुकानदार भाइयों से निवेदन करता हूं कि आप लोग दुकानों पर GST सुधार से जुड़ा बैनर लगाएं ताकि ग्राहकों को जानकारी मिले और उन्हें सुविधा हो। उन्होंने यह भी कहा कि "रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी जरूरतों को सस्ता करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता रही है और GST सुधार उसी दिशा में एक बड़ा कदम है। गिरिराज सिंह ने इस मौके पर व्यवसायियों का धन्यवाद भी दिया और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार आगे भी जनहित में फैसले लेती रहेगी।
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बूचड़खानों को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में कहीं भी गाय काटने की अनुमति नहीं है। उनका कहना है कि यदि कोई व्यक्ति गाय काटता पाया गया तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
इसके अलावा, बकरे और मुर्गी के वध के संबंध में मंत्री ने कहा कि इस प्रक्रिया के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए अलग स्थान तय किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वहां पर पूरी तरह से वध और बिक्री की तैयारी सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी या स्वास्थ्य संबंधी खतरा न हो। गिरिराज सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस संबंध में कड़ी निगरानी और उचित प्रबंध सुनिश्चित करें। उनका कहना था कि प्रशासन इस मामले में सख्ती बरते और किसी को नियम तोड़ने की अनुमति न दी जाए।